मुख्यमंत्री ने सिरपुर महोत्सव में दी 59.50 करोड़ के निर्माण कार्यो की सौगात

रायपुर, 05 जनवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल शाम राज्य के ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में प्रदेश सरकार के पर्यटन मण्डल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सिरपुर राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव का शुभारंभ करते हुए जिले की जनता को लगभग 59 करोड़ 50 लाख रूपए के निर्माण कार्यो की भी सौगातें दी। उन्होंने सिरपुर में 45 लाख 20 हजार रूपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी लोकार्पण किया। डॉ. रमन सिंह ने सभी लोगों को नये वर्ष 2014 की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर जिले के लिए जिन निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया उनमें महासमुन्द के लिए दो करोड़ 12 लाख रूपए की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) भवन भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों और कुछ हायर सेकेण्डरी स्कूल भवनों तथा पोस्ट मेट्रिक छात्रावास भवनों का भी शिलान्यास किया। डॉ. सिंह ने सिरपुर के कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग से संबंधित योजनाओं के तहत तीन करोड़ 32 लाख रूपए की लागत वाली अचानकपुर व्यपवर्तन सिंचाई योजना, एक करोड़ 77 लाख रूपए की लागत वाली चारभांठा जलाशय योजना और एक करोड़ 83 लाख रूपए की लागत से ग्राम तेन्दूकोना में बनने वाले एनीकट का भी शिलान्यास किया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत और ग्रामीण विकास तथा पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने की। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, महासमुन्द के लोकसभा सांसद श्री चन्दूलाल साहू, खल्लारी के विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, महासमुन्द के विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, बसना की विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली के विधायक श्री रामलाल चौहान, महासमुन्द जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया, जनपद पंचायत महासमुन्द की अध्यक्ष श्रीमती छाया चन्द्राकर, नगर पालिका महासमुन्द की अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में राजधानी रायपुर सहित जिला मुख्यालय महासमुन्द और जिले तथा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए नागरिक मौजूद थे। पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव श्री आर.सी. सिन्हा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के प्रबंध संचालक श्री संतोष मिश्रा, रायपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. बी.एल. तिवारी, कलेक्टर महासमुन्द श्रीमती आर. शंगीता और शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।