मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक संध्या में देश भक्ति और छत्तीसगढ़ी लोक गीत का लिया आनंद.. संगीतज्ञ मदन सिंह चौहान का किया सम्मान.. कार्यक्रम में विजेता झांकियों को दिए पुरस्कार

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस के अवसर पर महंत घासीदास संग्रहालय के मुक्ता काशी मंच में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के संगीतज्ञ मदन सिंह चैहान गुरूजी को कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान की घोषणा होने पर सम्मानित किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने लोक गायक सुनील तिवारी का भी सम्मान किया.

img 20200127 wa00194707481361072347975

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रायपुर के पुलिस परेड मैदान में निकाली गई झांकियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले झांकी को पुरस्कार प्रदान किया. प्रथम पुरस्कार ग्रामोंद्योग विभाग के झांकी को दिया गया. मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार ग्रहण ग्रामोद्योग विभाग के सचिव श्री हेमंत पहारे ने ग्रहण किया. इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार जेल विभाग के झांकी को मिला. पुरस्कार ग्रहण जेल विभाग के संजय पिल्ले और वन विभाग के झांकी को तृतीय पुरस्कार के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने ग्रहण किया.

img 20200127 wa00185925773067203234291

संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देश भक्ति और छत्तीसगढ़ संस्कृति की समूचे तीज त्यौहारों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सुश्री बाॅबी मंडल ने देश भक्ति गीत वन्दे मातरम और नवनीत तिवारी ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा गीत प्रस्तुत किया. गीत के साथ कलाकारों ने आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया. छत्तीसगढ़ी गायक सुनील तिवारी और सहयोगी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के समूचे संस्कृति और तीज त्यौहारों पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। गायक श्री तिवारी और सहयोगी कलाकार ने छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार, गौरा-गौरी, सुआ गीत, बिहाव गीत, पंथी, होली गीत, मोर संग चलव रे मोर संग चलव गा, भरथरी आदि गीत की प्रस्तुति दी। गीत के साथ कलाकारों ने आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया.

img 20200127 wa00146856772877472414566

कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, रायपुर नगर निगम के महापैार एजाज ढेबर, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संचालक अनिल कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

img 20200127 wa00133967667390117790077