महिलाओं का शोषण, हिंसा समाप्त करने कलेक्टर ने शपथ दिलाई

SURAJPUR COLLECTOR
SURAJPUR COLLECTOR

सूरजपुर 07 अगस्त 2014

कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र द्वारा महिलाओं के प्रति भेदभाव लिंग चयन एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा, शोषण समाप्त करने के उद्देश्य से आज जिला कार्यालय के प्रांगण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। शपथ में बिना किसी बाधा, पक्षपात अथवा भेदभाव के पुरूषों एवं महिलाओं को समान अधिकार एवंunnamed (2) स्वतंत्रता प्रदान करता है तथा जिन्हे भेदभावपूर्ण लिंग चयन की गैर-कानूनी एवं क्षतिपरक प्रथा ने जोखिम में डाल दिया है। हम भारत के लोक सेवक आज यह शपथ लेते हैं कि भेदभावपूर्ण लिंग चयन को, जिसने बालिकाओं के जन्म एवं उत्तरजीविता को जोखिम में डाल दिया है, समाप्त करने के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से हर संभव प्रयास करेगेें, और यह सुनिश्चित करेगें कि बालिकाएं जन्म ले, उन्हे प्यार मिलें एवं उनकी सही देखभाल हो तथा हमारे देश की सशक्त नागरिक बनने के लिए उनका विकास हों। इस हेतु शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एम.एल.घृतलहरें, डिप्टी कलेक्टर श्री के.पी.साय, एस.डी.एम. जे.आर.भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा पिछले दिनो प्रदेश के सभी कलेक्टरो को निर्देश दिया गया था कि अपने अपने जिलो मे महिलाओ के खिलाफ हो रही हिंसा और लिंग चयन की प्रकिया के खिलाफ अधिकारी और कर्मचारियो को जागरुक किया जाए और शपथ दिलाई गई ।