महामाया मंदिर मे पूजा के बाद शुरू हुई टीम जोगी की अधिकार यात्रा…

अंबिकापुर  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे) कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दानिस रफिक के नेतृत्व में आज अंबिकापुर विधानसभा में अधिकार यात्रा का शुभारंभ महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया ! अधिकार यात्रा महामाया मंदिर से नवागढ़ ,खरसिया रोड, भारत माता चौक, रिंग रोड ,अहमदनगर ,मोमिनपुरा से होते हुए रसूलपुर में संपन्न हुई ! अधिकार यात्रा में जिला अध्यक्ष दानिस रफिक व कार्यकर्ताओं के द्वारा सीधे आम जनता के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात करते हुए अधिकार यात्रा के बारे में बताया गया !
इस अवसर पर आम लोगों को संबोधित करते हुए श्री रफिक ने कहां की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी के निर्देश पर यह अधिकार यात्रा निकाली गई है अधिकार यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम छत्तीसगढ़ियों को उनके अधिकारों उनके सम्मान दिलाना है छत्तीसगढ़ पूरे प्रदेश में एकमात्र ऐसा प्रदेश है यहां की जनता तो गरीब है लेकिन प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से भरी पड़ी हुई है या कहें एक अमीर प्रदेश है लेकिन वर्तमान की सरकार की गलत नीतियों कारण छत्तीसगढ़ की वन संपदा प्राकृतिक संसाधन पूंजीपतियों के हाथ में चला गया है जिसके कारण प्रदेश की जनता अपने आप को ठगी महसूस कर रही है  उन्होने कहा कि हमारे मुखिया अजीत जोगी व अमित जोगी का एकमात्र देश है कि प्रदेश की प्राकृतिक संसाधनों पर पहला हक यहां की छत्तीसगढ़ियों की है अधिकार यात्रा में प्रदेश महासचिव इरफ़ान सिद्दीक़ी ,अशफाक अली, देवेश प्रताप सिंह, रोमी सिद्दीकी, निशान सिंह गोल्डी, नीरज पांडे नितिन गुप्ता, उपेंद्र पांडे, अंकित कश्यप ,रमीज सिद्दीकी ,एजाज कुरैशी ,संजय गोयन, शुभम नीरज सिंह, कमला टोपो ,संध्या , जूही परवीन से काफी संख्या में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे