मल्टीपरपज स्कूल मे आयोजित हुआ विश्व हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम

अम्बिकापुर 15 अक्टूबर 2014
  • स्वच्छता के प्रति सजग रहना आवष्यक – सांसद श्री सिंह
  • जिला स्तरीय विष्व हाथ धुलाई कार्यक्रम का शुभारंभ
unnamed (25)सरगुजा जिले के सांसद श्री कमलभान सिंह द्वारा विष्व हाथ धुलाई कार्यक्रम का शुभारंभ आज शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिकापुर में किया। इस अवसर पर कलेक्टर सरगुजा-श्रीमती ऋतु सैन उपस्थित थी।
इस मौके पर स्वच्छता के नये प्रतीक के अनुरूप मानव श्रृंखला बनायी गयी और हाथ धुलाई का अनुकरण किया गया ।
सरगुजा के सांसद श्री सिंह ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का विषेष महत्व होता है। इस हेतु हमें अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ मित्रों, पड़ोसियों एवं अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना अति आवष्यक है। स्वच्छता अपनाकर हम नुकसानदायक रोगाणुओं की रोकथाम कर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा है कि  हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक रहना अति आवष्यक है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता के लिये किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि हमें उनके द्वारा दिये गये मार्गदर्षन को आत्मसात करते हुए स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए। unnamed (23)
श्री के.पी. दीक्षित-जिला साक्षरता अधिकारी, अम्बिकापुर ने विष्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ धुलाई की महत्ता पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर हाथ धुलाई का प्रत्यक्ष प्रदर्षन कराते हुए शालेय छात्रों को हाथ धोने के तरीके एवं इससे होने वाले फायदे से अवगत कराया गया है। इसके पष्चात् मंचासीन अतिथियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा भी हाथ धुलाई की प्रक्रिया अपनायी गयी।
विष्व हाथ धुलाई कार्यक्रम में सरगुजा जिले के सांसद-श्री कमलभान सिंह,  श्री अनुराग सिंहदेव, श्री अम्बिकेष केषरी,  श्री अखिलेष सोनी, श्री भारत सिंह सिसोदिया,, सुश्री दीक्षा अग्रवाल, श्री आर. एक्का मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत-सरगुजा, अधीक्षण अभियंता – श्री आर.के.गेंदले, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अम्बिकापुर में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री परस्ते, श्री आर.पी. आदित्य- षिक्षा अधिकारी सरगुजा, प्राचार्य, शासकीय बहुउद्देषीय उ.मा. विद्यालय अम्बिकापुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, षिक्षकगण एवं विद्यालयीन छात्र उपस्थित थे।