जिला महिला खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

सूरजपुर 15 अक्टूबर 2014
जिस प्रकार इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया उससे प्रतीत होता है कि महिलाएं भी पुरूष से कम नही है चाहे वह खेल का मैदान हो या पढ़ाई का क्षेत्र। उक्त उद्गार स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा। अध्यक्षता कर रहे डिप्टी कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने खेल तथा खेलभावना की महता पर प्रकाष डालते हुए खिलाड़ी भावना एवं अनुषासन को विजय का प्रतीक बताया। विषिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे ने जिला स्तर में चयनित खिलाडि़यों को राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्षन करने हेतु अपनी शुभकामनायें दी।
जिला प्रषासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता दो दिवसीय आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में सम्पन्न हुई जिसमें समस्त छः विकासखण्डों के महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कबड्डी में रामानुजनगर विकासखण्ड व प्रेमनगर उपविजेता, वाॅलीबाल में सूरजपुर विजेता व प्रेमनगर उपविजेता, खो-खो में रामानुजनगर व सूरजपुर विकासखण्ड को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। हैण्डबाल में प्रतापपुर विजेता सूरजपुर उपविजेता, बास्केटबाल में सूरजपुर विजेता एवं प्रतापपुर उप विजेता, बैडमिंटन डबल में पायल व निवेदिता सूरजपुर विजेता एवं केसरी व बसंती रामानुजनगर से विजेता स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स पर कांस्य खेल विद्याओं में जोष व उत्साह के साथ महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मंच का संचालन सतीष श्रीवास्त्व द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन सहायक खेल अधिकारी मौ0 गौस बेग, महेन्द्र ठाकुर, जी.पी.गेन्दले, दिनेष साहू, खेलावन सिंह, मोतीलाल सिंह, टोपेष्वर सिंह, संजय चैबे, यषवंत पाण्डव, गोविन्द राम, सुश्री किरण, धनीराम टोप्पो व अनुराग सिंह का योगदान रहा।