भीख मांगने वाले दो बच्चों को षिक्षा की मुख्यधारा से जाड़ने की अभिनव पहल

अम्बिकापुर 27 जनवरी 2015
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन के निर्देषानुसार शहर के बच्चों का संरक्षण, सुरक्षा एवं षिक्षा से जोड़ने के प्रयास के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्रतीक्षा बस स्टैण्ड अम्बिकापुर में बारह से चैदह वर्ष के दो बच्चों को भीख मांगते हुए पाए जाने पर उनके माता-पिता को बच्चों से भीख न मंगवाने एवं उनसे मजदूरी या अन्य कार्य न कराकर षिक्षा से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया। बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए स्वच्छ एवं षिक्षित होकर अच्छा इंसान बनने की समझाईष दी गई।
जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी श्री दिलदार सिंह मरावी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को भीख मांगते हुए देखे जाने पर पता चला कि वे बच्चे गंगापुर निवासी हैं। जिस पर कर्मचारियों ने उनके माता-पिता से संपर्क कर उनकी माता बस स्टैण्ड में हाॅटल संचालित करती हैं, जिन्हें बच्चों से भीख न मंगवाने की सलाह दी गई।