कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

अम्बिकापुर  27 जनवरी 2015
  • 500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में विशेष सावधानी बरतनें के निर्देष
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2015 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन ने अम्बिकापुर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने 500 से अधिक मतदाता वाले  मतदान केन्द्रो में मतदान को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने मतदान कर्मियों को व्यवस्थित और शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए 100 मीटर के दायरे में बांस बल्ली या रस्सी से घेरने के निर्देष दिए।
कलेक्टर श्रीमती सैन ने निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला चठिरमा परिक्षेत्र उत्तरी अम्बिकापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 3 का जायजा लिया वहां मतदान कर्मी उपस्थित पाए गए। इस मतदान केन्द्र में कुल मतदाता 602 है। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला चठिरमा के सोलर हैण्डपंप से अनावष्यक पानी बहते हुए देखकर वहां के चैकीदार से कहा कि वे तत्काल टोटी की मरम्मत कराएं जिससे पानी बेवजह न बहने पाए। उन्होंने चैकीदार को स्कूल प्रांगण में पेड़-पौधे फलदार वृक्ष एवं सब्जी लगाने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 2 माध्यमिक शाला भवन खलिबा का निरीक्षण किया। खलिबा मतदान केन्द्र में कुल 535 मतदाता हैं। यहां के ग्राम पंचायत सचिव अंजना उपाध्याय ने बताया कि जनभागीदारी के बगल में अतिरिक्त कक्ष बन रहा है। उन्होंने शौचालय में पानी की टंकी रखवाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण में जानकारी ली कि मतदान केन्द्र क्रमांक 1 में कुल 541 मतदाता हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत मेण्ड्राखुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक 12 में जहां कुल 382 मतदाता है, शासकीय प्राथमिक शाला मेण्ड्राखुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक 11 और मतदान केन्द्र क्रमांक 5 शासकीय प्राथमिक शाला बलसेढ़ी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी मतदान कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान कराने के निर्देष दिए।