बिना अनुमति संचालित फटाका दुकान पर होगी कार्यवाही

अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2014
  • बिना अनुज्ञप्ति फटाका दुकान न लगाए : जिला दण्डाधिकारी
जिला दण्डाधिकारी सरगुजा द्वारा दीपावली पर्व 2014 के अवसर पर अस्थाई रूप से विस्फोटक पदार्थो की बिक्री एवं रख-रखाव से संबंधित दिषा निर्देष का कड़ाई से पालन किया जाने परिपत्र जारी किया गया है। दीपावली पर्व 2014 में फुटकर फटाका विक्रय हेतु जिले के अनुज्ञप्तिधारियों के लिए फटाका दुकानों के स्थलों का चयन जन सुरक्षा की दृष्टि से किए जाने तथा जिले के संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/ आयुक्त नगर पालिक निमग/नगर पालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी संयुक्त रूप से करेंगे। चयनित स्थल पर पानी के टैंकर तथा रेत की समुचित व्यवस्था की जावे। यह ध्यान में रखा जावे कि फटाका अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा ही फटाका दुकान लगाया जावे । यदि बिना अुनज्ञप्ति के फटाका विक्रय किया जाना पाया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुार आवष्यक कार्यवाही किया जावे।