बारिश के साथ आई पंहुचविहीन गांवो की बाढ………..उदयपुर के कई गांव पंहुचविहीन

कुछ तो करो सरकार कब तक पहुंचविहीन का दंश झेले हम लोग
मतरिंगा रोड से मरेया पहुंच मार्ग पर पुल नही होने से पहुंचविहीन हुआ क्षेत्र
अम्बिकापुर

उदयपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्र मरेया पहुंच मार्ग पर पड़ने वाले रेण नदी में पुल नही होने की वजह से आसपास के कई गांव बारिश में पहुंच विहीन हो गये है। इन ग्रामों में मरेया, बटपरगा, कुण्डेली, बजबहरी आदि शामिल है। लगातार भारी बारिश में जब नदी अपने पुरे उफान पर होती है तब ये सारे गांव पूरपी तरह से पहुंचविहीन हो जाते है। जब नदी में पानी का बहाव कुछ कम होता है तब लोग उसी तेज बहाव में जान जोखिम में डालकर लोग नदी को पार करते है। बाईक को लकड़ी के सहारे कई लोग मिलकर उठाकर नदी पार करते है। पहुंचविहीन होने से unnamed (13)सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं की प्रसुति में, गंभीर रूप से बिमार मरीज को अस्पताल पहुंचाने में, स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में होती है। विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही वहां जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर लगा था । इसके बावजूद भी सबसे प्रमुख समस्या आवागमन की सुविधा हेतु पुल के निर्माण हेतु कोई पहल नही हुई । । मरेया के ग्रामीणों में रेण नदी पर पुल नही होने की निराश साफ दिखाई देती है। और सार्वजनिक रूप से बस यही कह पाते है कुछ तो करा सरकार कब तक पहुंचविहीन का दंश झेले हम लोग।
निर्माण कार्याें का जायजा लेने मरेया जा रहे आरईएस एवं जल संसाधन विभाग के तकनीकी अधिकारियों का दल भी रेण नदी के पास से वापस लौट आया। क्योंकि इस मौसम में नदी में चार पहिया वाहन का पार हो पाना मुष्किल है ।