बंग समाज के अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 2 के लिए खरीदा पर्चा

अम्बिकापुर 

अम्बिकापुर मे नगरीय निकाय चुनाव की सर्गमिया काफी तेज होती जा रही है। दोनो प्रमुख पार्टियो ने भले ही अभी तक अपने अपने उम्मीदवारो की घोषणा ना की हो , लेकिन नामांकन के तीन दिनो मे ही 150 से अधिक लोगो ने पार्षद पद के लिए और तीन लोगो ने महापौर पद के लिए फार्म खरीद लिया है। और 7 लोगो ने फार्म जमा भी कर दिए है। इस दौरान शहर के युवाओ और नए जुडे क्षेत्रो के युवाओ मे निगम चुनाव लडने की उत्सुकता देखने को मिली।

नामांकन फार्म खऱीदी के तीसरे दिन बुधवार को 53 फार्म खरीदे गए। और पांच फार्म जमा भी  किए गए। इस दौरान निगम मे जुडे ग्राम पंचायत भगवानपुर और वर्तमान मेunnamed (12) वार्ड क्रमांक 2 से सुशांत घोष ने अपने समर्थको के साथ नामांकन फार्म खरीदा। अम्बिकापुर नगर निगम मे शामिल भगवानपुर का वार्ड क्रमांक 2 बंग समाज बाहुल्य क्षेत्र है। और यंहा से नामांकन फार्म खरीदेने वाले सुशांत घोष बंग समाज के जिला अध्यक्ष है। सुशांत वैसे तो वार्ड क्रमांक 2 के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे है। लेकिन अभी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नही किया है। लेकिन फिर भी आज सुशांत घोष ने वार्ड के उत्साही बंग समाज के कार्यकर्ता संदीप घोष, आशीष घोष, बंटी घोष, रुपेश घोष, नाडू मंडल, बबलू, राजू, सिद्दार्थ , राकेश, विश्वजीत , शैलेन्द्र मण्डल, गोविन्द राय, गोपाल मण्डल , नारायण ,क़ृष्णा जैसे युवाओ के साथ नामांकन फार्म खरीदा।

वही गांधीनगर वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा कार्यकर्ता विपिन पाण्डेय ने भी अपने समर्थक रुपेश गुप्ता, महेश शर्मा, प्रतीक यादव, अभिषेक द्विदेी, सुभम केशरी, साहिल खान, मनीष तिवारी, ऋषि पाण्डेय, प्रियम , प्रिंस , विपिन विश्वरकर्मा के साथ आज नामांकन फार्म खरीदा है।