पूर्वांचल में ही नहीं सरगुजा के कोयलांचल में भी रही छठ पूजा की धूम…

जरही (बिट्टू सिंह राजपूत) छठ महापर्व भटगांव कालरी क्षेत्र भी वृहद धुमधाम से मनाया गया, परापंरीक छठ गीत समुचे कालरी क्षेत्र मे गुंज उठा, यह त्योहार पुर्वांचल से प्रारंभ होकर धिरे धिरे अब समुचे भारत का लोकप्रिय त्योहार बन चुका है, लोग बृहद धूमधाम से मनाने लगे है , यह पर्व चार दिन का होता है जिसमे करीब 36 घंटे व्रत रखने के बाद यह व्रत का समापन होता है, जरही भटगांव मे भी लोग बहुत ही उत्साह के साथ इस त्योहार को मानाये , गुरुवार को लोग दोपहर से ही छठ घाट पर बाजे गाजे साथ सपरिवार घाट पहुच डुबते हुऐ सुर्य को पहला अर्घ दिया , वही उगते सुर्य को अर्घ देने व्रत रखने वाले व्रती घंटो पानी के भीतर सूर्योदय का इंतजार करते रहे, घंटो इंतजार के बाद जब सुर्योदय होने के बाद व्रती दुसरे अर्घ देकर अपना व्रत को समापन कर व्रत तोडे, वही भटगांव व जरही (डुमरीया) छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा अच्छे इंतजाम भी किये गये थे । भाजपा नेता अशोक गुप्ता, पुरन राम राजवाडे , नंप उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला के सौजन्य से रातभर का भोजपुरी जागरण का कार्यक्रम कराया गया था जिससे घाट पर रूकने वाले व्रतीयो का मनोरंजन भी हो , वही इस वर्ष के व्वस्था से लोगो मे खुशी भी देखने को मिली , लोगो ने नगर पंचायत के द्वारा की गई तैयारी की प्रशंसा की, आयोजन स्थल पर भीड़ को व्यवस्थित करने में भटगांव पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा ।

गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने दी बधाई

प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा डुमरीया छठ घाट पहुच घाट पर व्रत करने वाले व्रतीयो से मिल उनको छठ पर्व कि बधाई दी और इस दौरान श्री पैकरा ने कहा यह पर्व केवल बिहार के पर्व के नाम से जाना जाता था मगर आज यह पर्व पुरे भारत मे मनाये जाने वाला त्योहार बन चुका है , इस पर्व मे लोग डुबते और उगते सुर्य को अर्घ देकर सुख शांती कि लोग कामना करते है , यह पर्व महान पर्व है ।