पुलिस मुखबिरी के शक में 5 ग्रामीणों का अपहरण..1 महिला भी शामिल..तलाश में भटक रहे परिजन..

दंतेवाड़ा.. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर जिले के गुमियापाल गाँव से नक्सलियों द्वारा 5 ग्रामीणों के अपहरण किये जाने की खबरे मिल रही है..अपहृत किये गए ग्रामीणों में एक महिला भी शामिल है..और नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों का अपहरण किये जाने की बात सामने आ रही है..हालांकि इस मामले की जानकारी अपहृत किये गए ग्रामीणों के परिजनों ने पुलिस को नही दी है..

बता दे कि रविवार से किरन्दुल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमियापाल से पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है..और अपहृत ग्रामीणों के परिजन भी अब डरे सहमे जंगलो में उनकी तलाश में भटक रहे है..

विश्वस्त सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक नक्सली संगठन जेडीएससी के 10 लाख के इनामी नक्सली विनोद की 5 लाख की इनामी नक्सली बेटी मंगली पिछले माह पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारी गई थी..और उसके बाद खुद जेडीएससी सचिव विनोद ने गुमियापाल पहुँच मुठभेड़ की पड़ताल की थी..और इस दौरान उसने ग्रामीणों से मारपीट भी की थी.जिसके बाद मंगली का पति बलांगीर एरिया कमेटी का नक्सली प्रदीप रविवार की सुबह गुमियापाल गांव पहुँचा था..और पुलिस मुखबिरी के शक में उसने एक महिला समेत पांच ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है..जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में है..इसके अलावा अबतक इस मामले में पुलिस ने फिलहाल कोई कदम नही उठाया है..और अपहृत ग्रामीणों के परिजन जंगल मे भटक रहे है..