बास्केटबाल खिलाड़ी प्रज्ञा का जूनियर बालिका टीम में चयन.. महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ टीम से खेलेगी मैच!

अम्बिकापुर. जिला बास्केटबाल संघ की प्रज्ञा मिश्रा का चयन. महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. प्रज्ञा छत्तीसगढ़ प्रदेश के जुनियर बालिका बास्केटबाल टीम से खेलेगी. छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबाल टीम 09 दिसंबर को ट्रेन से, 65 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता सतारा, महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी. यह प्रतियोगिता 11 से 14 दिसंबर तक आयोजित है.

सरगुजा जिला के राष्ट्रीय बास्केटबाल कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रज्ञा मिश्रा शुरु से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी रही है, छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल मिनी ग्रुप में जीत चुकी है. और स्कूल वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया में खेल चुकी है. प्रज्ञा अभ्यास स्थानीय गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देखरेख में करती आ रही है.

इस प्रतिभावान बालिका जुनियर बास्केटबाल खिलाड़ी को सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव ने बधाई दिया. अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में भी प्रज्ञा मिश्रा अग्रिम बधाई देते हुए कहा था की उनका चयन होना ही है. इसके अलावा उन्होंने बालिका खिलाड़ी को बास्केटबाल खेल मानक जुता और ट्रेकसूट व् उत्कृष्ट एवं एडवांस ट्रेनिंग के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कोच राजेश प्रताप सिंह को निर्देशित किया है.

इस दौरान उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, आकाश गुप्ता, राहुल गोयल, कृष्णा प्रताप सिंह, गौरव सिंह बिट्टू, रघुनाथ मुखर्जी, नितिन त्रिपाठी, सौरभ सिन्हा, सतीश कश्यप, रश्मि सिंह, अनिता तिर्की, आबिद हुसैन, खुशबु केरकेट्टा, साही परविन एवं संघ के सभी सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित रहे.