पुलिस ने सड़क पर ऐसी चेकिंग लगाई की ट्रक ड्राईवरो ने पुलिस को किया सैल्यूट…

भटगांव (बिट्टू सिंह राजपूत) भटगांव पुलिस द्वारा अंबिकापुर बनारस मार्ग पर स्थित जरही मे नेत्र , ब्लडप्रेशर , सुगर जैसे बिमारियों चेकअप परिक्षण कैंप लगाकर  वाहन चालको का नेत्र ब्लडप्रेशर शुगर का चेकअप  कराया गया , इस दौरान सुरजपुर एएसपी एस आर भगत ने ड्राइवरो को संबोधीत करते हुऐ कहा यह कार्यक्रम पुलिस इसलिए कर रही क्यो कि आप हमारे परिवार हो और परिवार के सदस्य का ख्याल करना हमरा कर्तव्य है , आज देश में सड़क दुर्घटना भयावह रुप ले चुकी , समय के कमी से ड्राइवर अपना चेकअप भी नही करा पाते है ,  सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने ,के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु भारी वाहन चालकों एवं यात्री बसों के चालकों का विशाल-नेत्र परीक्षण ,एवं ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर, तथा ईसीजी के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिससे यह एक अच्छा संदेश लोगो के बिच मे जाये ।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एस आर भगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एवं आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार ध्रुव एसडीओपी सूरजपुर  रहे ।

भटगांव पुलिस कि सराहनीय पहल ड्राइवरो ने भी सराहा
इस आयोजन को देश के कई प्रदेश से आये ड्राइवरो ने भटगांव पुलिस के इस आयोजन को सराहनीय बताते हुऐ कहा इस तरह के आयोजन सभी प्रदेशो मे पुलिस को करना चाहिऐ जिससे पुलिस और लोगो मे डर कि दुरी भी कम होगा यह पहल भटगांव पुलिस का सराहनीय है ।
शिविर मे कुल 206 वाहन के ड्राइवरो का हुआ फ्रि चेकअप
इस शिविर मे 172 ट्रक और 12यात्री बस 19पिकअप वाहन चालको का परिक्षण किया गया ।जिसमे 32वाहन चालको का के ड्राईबर का आंख कि रौशनी कमजोर मिला जिसे भटगांव पुलिस द्वारा मौके पर डाक्टरो से चश्मा बनवा कर वितरण किया गया ।वही 34 शुगर के भी मरीज मिले  जिसे निशुल्क दवा वितरण किया गया । वही कई ट्रक ड्राइवरो को भी बडी बिमारी होने कि पुष्टी डाक्टरो द्वारा किया गया ।
इस दौरान डॉक्टर V. N. सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ सेन्ट्ल हॉस्पिटल बिश्रामपुर ,डॉक्टर एस त्रिगुनायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसईसीएल हॉस्पिटल भटगांव डॉक्टर महेश्वर सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव, डॉक्टर रतन मिंज मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव , डीके डांगर वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन एसईसीएल हॉस्पिटल भटगांव निलेश सिंह ईसीजी टेकनीशियन एसईसीएल हॉस्पिटल भटगांव  सूरज बली राजवाड़े लैब टेक्नीशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव  ब्लड शुगर एवं ईसीजी परीक्षण उपकरण के साथ शिविर में उपस्थित रहे ,