शमशान घाट से शराब का जखीरा बरामद

अम्बिकापुर

अवैध कारोबार से मोटी रकम कमाने के चक्कर में लोग नए नए फार्मूले अपनाते रहते है कभी गांजे की तस्करी के लिए वहानो में चेबर बना दिए जाते है तो कभी अपराध करने नाबालिग बच्चो का सहारा लिया जाता है। लेकिन विश्रामपुर में तो शराब के अवैध कारोबारी ने पुलिस से खुद को बचाने के लिए बड़ा ही कामगार तरीका सोचा और शमशान घाट में ही छुपा दी शाराब जाहिर है की मंदिर, मस्जिद या समशानघाट जैसी जगहों पर अमूमन किसी को शक नहीं जाता है की इस जगह पर भी अवैध काम किया जा सकता है इसी बात का फायदा उठाकर सूरजपुर के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में रेंड नदी के किनारे स्थित शमशान घाट के चौकीदार कैलाश राजवाड़े ने अपने रूम में बड़ी तादात में अवैध अंग्रेजी शराब और बियर छुपा रखी थी।

बहरहाल विश्रामपुर पुलिस ने 152 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पकडे गए आरोपी से अवैध शराब के इन धंधे के लिए पूछताछ विश्रामपुर पुलिस कर रही है। इस कार्यवाही में विश्रामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, विमलेश सिन्हा, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक राम निवास तिवारी, शिवचरन सारथी, अविनाश सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय व ताराचंद्र यादव सक्रीय रहे।