निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करें-कलेक्टर

कवर्धा

जिला कलेक्टर श्री पी.दयानंद ने लोक निर्माण विभाग द्वारा संपादित कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और उन कार्यो को तेजी से समय पर पूरा करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्माण एजेंसी के रूप में जिन-जिन कार्यो के कार्य कराये जा रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कार्यो में प्रगति एवं तेजी लाकर पूरा करायें। जहां स्कूल भवनों का निर्माण कार्य हो रहा है, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करायें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा संपादित कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने जिले में विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यो में सड़क, भवन निर्माण, स्कूल भवनों के निर्माण की प्रगति, 13वें वित्त के कार्यो, पशु चिकित्सा विभाग, आदिवासी विभाग, कृषि(मत्स्यकी), 17वीं सेनानी, यूजीसी, ए.आर., आई.ए.पी. के कार्यो सहित विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने यह भी कहा कि इन निर्माण कार्यो में जहां-जहां स्थल विवाद जैसे समस्या आ रही हो वहां की जानकारी देवें और उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की मदद लेकर हल करायें तथा निर्माण कार्यो को पूरा करायें। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता बनायें रखें। इस निर्माण कार्यो से संबंद्ध ठेकेदारों द्वारा कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस बात का विभागीय अधिकारी सतत् मानिटरिंग करते हुए ध्यान रखें, और समय पर कार्य पूरा करावें। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एच.एस. सलाम, एसडीओ लोक निर्माण कवर्धा श्री ए.के.चौहान, पंडरिया श्री व्ही.के.चौहान, श्री राकेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।