नया रायपुर में निर्माणाधीन विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

DR RAMAN SINGH
DR RAMAN SINGH

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां नया रायपुर में निर्माणाधीन सेन्ट्रल पार्क और झांझ जलाशय के संवर्धन संबंधी कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि ये दोनों कार्य नयी राजधानी में लोगों के लिए आकर्षण के प्रमुख केन्द्र बनेंगे। उन्होंने एनआरडीए के अधिकारियांे से इन दोनों कार्यों के प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और अधिक तेज गति से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया और उपाध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नया रायपुर के मध्य लगभग 70 एकड़ इलाके में सेन्ट्रल पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इसे सेन्ट्रल एवेन्यु रोड के दोनो ओर 35-35 एकड़ के उत्तर और दक्षिण क्षेत्र सेन्ट्रल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। दक्षिण क्षेत्र में विशेष रूप से डेढ़ हजार लोगों के बैठने के लिए एम्फिथिएटर, पांच मिनी मार्केट, आठ सीनियर सिटीजन हटमेंट, 120 लोगों के बैठने की क्षमता का रेस्टारेण्ट, योगपार्क, ग्रहमण्डल, कृत्रिम जलाशय, लगभग 8 किलोमीटर पाथवे, एवियरी एवं जोडियक पार्क होंगे। उत्तर क्षेत्र में हिन्दुस्थान की पहली इमरसीव्ह डोम का निर्माण लगभग बन चुका है। चिल्ड्रन पार्क में विभिन्न प्रकार के झूले लगाए जा रहे हैं। नया रायपुर के ग्राम झांझ स्थित जलाशय के चारों ओर लैण्डस्केप, फुटपाथ, प्लेएरिया, हार्टिकल्चर और सिंचाई संबंधी विकास कार्य प्रगति पर हैं। लगभग 270 एकड़े जलाशय के मध्य में पक्षियों के लिए छोटे-छोटे नेस्टिंग आईलैण्ड बनाया जा रहा है। जलाशय में प्रवेश के लिए चार प्रवेश द्वार निर्मित किए जा रहे हैं।  जेटी एवं बोट के लिए योजना प्रस्तावित है। चारों ओर पिचिंग के साथ-साथ कई जगह घाट निर्मित किए जा रहे हैं।