नक्सलवाद और गंदगी के रावण को सब मिलकर पराजित करें: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आव्हान

रायपुर 03 अक्टूबर 2014

  • नक्सलवाद और गंदगी के रावण को सब मिलकर पराजित करें: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आव्हान
  • विजयादशमी समारोह में शामिल हुए श्री टंडन और डॉ. रमन सिंह
  • आकर्षक आतिशबाजी के साथ हुआ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन

विजयादशमी के अवसर पर आज शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में आयोजित दशहरा उत्सव में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल और लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने जनता को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी का भी कार्यक्रम हुआ। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने अलग-अलग उद्बोधनों में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की जीवन गाथा का उल्लेख किया और कहा कि जिस प्रकार श्रीराम ने बुराई के प्रतीक रावण को पराजित किया, ठीक उसी तरह हमें देश में व्याप्त समस्याओं, विशेष रूप से नक्सलवाद और गंदगी रूपी रावण पर विजय पाने की जरूरत है। सब मिलकर काम करे तो उसे आसानी से पराजित किया जा सकता है। श्री टंडन और डॉ. रमन सिंह ने इसके लिए देशवासियों से एकजुट होने का आव्हान किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का भी जिक्र किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए इस अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और इसमें सभी लोगों से सक्रिय सहयोग की अपील की। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति और नेशनल क्लब डब्ल्यू आर एस कॉलोनी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और श्री श्रीचंद सुंदरानी, नगर निगम रायपुर की महापौर डॉ. (श्रीमती) किरणमयी नायक, सभापति श्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री श्रीगोपाल व्यास तथा वरिष्ठ नेता रामप्रताप सिंह भी समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि नक्सलवाद की समस्या से भी आज छत्तीसगढ़ और देश के कई इलाके पीड़ित हैं। हमें उस पर विजय पाने के लिए संगठित होकर काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने भी नक्सल समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें नक्सलवाद रूपी रावण को नष्ट करना होगा। रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनिल सोनी, रेल्वे के मंडल प्रबंधक श्री राजीव सक्सेना और पूर्व विधायक श्री नंद कुमार साहू भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।