राज्यपाल ने विजयदशमी के अवसर पर की शस्त्रों की पूजा

रायपुर 

राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन एवं उनकी पत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन ने आज यहां राजभवन में मां दुर्गा की अराधना की तथा विधि विधान के साथ शस्त्रों की भी पूजा की। इस अवसर पर राजभवन के सुरक्षा अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों ने भी शस्त्रों की पूजा की। पौराणिक गाथा एवं मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम ने विजयदशमी के अवसर पर रावण का संहार कर विजय प्राप्त करने के लिए अपने अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की थी। यह वीरता एवं शौर्य का उत्सव है। विजयदशमी के दिन की जाने वाली इस पूजा का विशेष महत्व है। सेना एवं सैन्य गतिविधियों से जुड़े सुरक्षाकर्मी इस दिन शस्त्रागार एवं शस्त्रों की पूजा करते हैं। इस पूजा को बुराई एवं आसुरी शक्ति का नाश तथा अच्छाई एवं न्याय की विजय के रूप में अत्यंत शुभकारी एवं मंगलकारक माना गया है।
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने सपत्निक राजभवन के विद्युत प्रभाग में भगवान श्री राम एवं देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की भी पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों के सुख, शांति एवं खुशहाली के लिए हवन भी किया। इस मौके पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी पूजा में शामिल हुए।