देवा श्री गणेशा से हुआ..तातापानी महोत्सव का आगाज..लोकरंग अर्जुन्दा है सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले में होने वाले एक मात्र महोत्सव तातापानी का आज से आगाज हो गया है..आज शाम सामरी विधायक ने तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का श्रीगणेश कर दिया है..

दरसल जिले के प्राकृतिक भूजल ताप स्त्रोत ग्राम तातापानी में संक्रांति परब का शुभारंभ सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने किया है..इस दौरान कलेक्टर एचएल नायक,एसपी टीआर कोशिमा और महोत्सव के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत शिव अनन्त तायल समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे..

इसके अलावा इस महोत्सव में तीन दिनों तक सांस्कृतिक रंगा रंग कार्यक्रम हर शाम आयोजित किये जायेंगे.. आज तातापानी के मुख्य आकर्षण में स्थानीय नावेद डांस ग्रुप ,भोजपुरी गायक चंद्रिका झनक, और छत्तीसगढ़ी लोक रंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी..

वही महोत्सव का शुभारंभ करते हुए विधायक चिंतामणि महाराज ने संक्रांति परब की क्षेत्रवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि..इस मेले का क्षेत्र में अपना अलग ही महत्व है..और तातापानी की अपनी अलग मान्यता है..