दिव्यांग रेलवे कर्मचारी से मारपीट करने वाला छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तार

  • रेलवे टिकट काऊंटर में तोड़ और दिव्यांग कर्मचारी से मारपीट का 7 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
  • सक्ती के जेएलएन कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष है आरोपी 
  • सक्ती पुलिस ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर ग्राम मसनियाखुर्द से किया गिरफ्तार 

 

जांजगीर-चांपासंजय 

 

जिले में रेलवे पूछताछ केन्द्र में दिव्यांग कर्मचारी से मारपीट और कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाला 7 माह से फरार जेएलएन कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष को पुलिस ने आखिराकर काफी खोजबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी मोबाईल लोकेशन के आधार पर सक्ती थाना क्षेत्र के मसनियाखुर्द से की गई। दरअसल आरोपी विनोद पटेल ने मामूली विवाद पर 3 सितंबर 2016 को सक्ती रेल्वे स्टेशन में पदस्थ दिव्यांग क्लर्क शंकर राव से मारपीट की थी और साथियों के साथ कार्यालय में भी तोडफोड़ की थी और नेतागिरी का धौस दिखता हुआ मौके से भाग निकला था इधर मामले की रिपोर्ट रेलवे पुलिस थाना रायगढ़ में दर्ज करवाई गई थी, जिस पर रेलवे पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष पटेल सहित उसके साथियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामला सक्ती थाना में सुपूर्द किया था आरोपी विनय कुमार पटेल तथा उसके साथियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी मगर पुलिस को सफलता नही मिल रही थी जिसे आज साइबर सेल की मदद से मोबाइल के टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपी विनय कुमार पटेल सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम मसनियाखुर्द से गिरफ्तार किया गया।