तीन जनपदो क्षेत्रो के 508 मतदान केन्द्रो के लिए मतदान

अम्बिकापुर

सरगुजा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंर्तगत प्रथन चरण का मतदान आज प्रारंभ हो गया हैं पहले चरण में अम्बिकापुर लखनपुर और उदयपुर के कुल 508 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य .जनपद पंचायत सदस्य .सरपंच और पंचो के लिए मतदान किया जा रहा हैं नियमानुसार 8 बजे से मतदान प्रारंभ किया जाना था किंतु लगभग डेढ घंटे देर से मतदान प्रारंभ हो सका हालाकि सुबह 8 बजे से मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ की अच्छी खासी भीङ उमङने लगी थी ,,इसमे महिलाओं की संख्या पुरुषो के अपेक्षा ज्यादा थी ..मतदान के लिए अम्बिकापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 218 . लखनपुर में 167 और उदयपुर में 123 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं,,,, इस चरण में कुल 2लाख 20हजार 7 सौ 45  मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1 लाख 11 हजार ए49 पुरुष और1 लाख 9 हजार 596 महिला मतदाता सामिल हैं ,,अम्बिकापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 98 हजार 893 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं ,,,,,,,इसी प्रकार surguja matdan 1लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 71 हजार 84 और उदयपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 50 हजार 768 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं ,,, इस दौरान सबसे खास बात जो देखने में आई हैं उसमें कलेक्टर द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकरीओं को वायरलेस सेट से जुङ रहने का निर्देश दिया गया हैं प्रथम चरण के इस चुनाव में कुल 7 डीडीसी .55 बीडीसी .200 सरपंच और 1705 पंचो का चुनाव होगा,,गांवो के विकास के मुद्दे को लेकर मतदाताओ में थोङी नारागी भी देखी गई क्योंकि पिछले कार्यकाल में प्रतिनिधियों ने वायदे के अनुरुप ना तो लगातार अपने क्षेत्रो का दौरा किया ना ही विकास के काम समुचित ढंग से कराए बहरहाल मतदाताओ में आक्रोष तो हैं ,,अब  देखना ये कि मतदाता किसे अपना प्रतिनिधी चुनते हैं ।