ड्यूटी के दौरान जमीन पर गिरे आरक्षक की संदेहास्पद मौत … अब पोस्टमार्टम का इंतजार…

सूरजपुर

जिले के चेन्द्रा चौकी मे पदस्थ एक आरक्षक कि ड्युटी के दौरान अचानक मौत हो जाने से जिले के पुरे पुलिस महकमे मे सनसनी फैल गई है ! जानकारी के मुताबिक चेन्द्रा चौकी मे पदस्थ आरक्षक अनिल तिर्की पकनी गांव मे एक कार्यक्रम मे ड्युटी कर रहा था ! जहां वो अचानक बेहोश कर गिर गया ! जिसके बाद उसे स्थानीय लोगो की मदद से आनन फानन मे तत्काल भटगांव स्थित एस.ई.सी.एल अस्पताल मे लाया गया ! जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया ! मृत आरक्षक प्रदेश के गृहमंत्री के गृहग्राम की चौकी चेन्द्रा मे पदस्थ था ! चिकित्सको के मुताबिक आरक्षक अनिल तिर्की कि अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, इधर मृतक के मौत के कारणो का फिलहाल पता नही लग पाया है पर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा करने की बात कह रही है!

इधर आरक्षक कि अचानक मौत की खबर मिलने के बाद चेन्द्रा, सूरजपुर भटगांव समेत कई थाने के स्टाफ भटगांव अस्पताल पहुंच गए थे! घटना के सबंध मे ओडगी के एस.डी.ओ.पी जे के लकडा ने बताया कि आरक्षक जशपुर जिले का निवासी था ! जो कि पहले से शारिरिक रुप से अस्वस्थ रहता था ! वही मामले मे पुलिस शारीरिक बिमारी को मौत का कारण मान रही है ! बहरहाल मिलनसार आरक्षक अनिल तिर्कि के मौत से पुरे पुलिस विभाग समेत आम लोगो मे भी शोक का माहौल है ! तो वही उसके परिजनो , मित्रो और पुलिस विभाग के लोगो को उसकी मौत के कारण जानने के लिए शायद पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा!