जिला अस्पताल में महिला नें लगाई फांसी… इलाज नही करने का आरोप

अम्बिकापुर

सूरजपुर की रहने वाली एक महिला नें अम्बिकापुर के जिला चिकित्सालय में फांसी लगाकर खुदखुशी का प्रयास किया… लेकिन खुदखुशी के बाद जैसे ही उसे फंदे से उतारा गया ,, उसकी मौत हो गई… जिला अस्पताल के अंदर इस तरह की घटना नें अस्पताल प्रबंधन को संदेह के घेरे में ले लिया है… तो वही परिजनो नें ये भी आरोप लगाया है कि इलाज के आभाव में क्षुब्द होकर महिला नें अस्पताल में ही खुदखुशी कर ली है..

अम्बिकापुर का सुपर स्पेशलिटी जिला अस्पताल अपने कारनामो के कारण लगातार सुर्खियो में बना रहता है, लेकिन इस बार जिला अस्पताल के भीतर जो घटना हुई है.. उसने ना केवल अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा दिया है,, बल्कि अस्पताल समेत पूरे जिले में सनसनी फैल गई है,, दरअसल सूरजपुर की रहने वाली 40 वर्षीय महिला चंपा को परिजनो नें बेहतर इलाज के लिए शनिवार को अम्बिकापुर के जिला अस्पातल में भर्ती कराया था,, लेकिन इसी दौरान कल देर रात महिला नें अस्पताल के बरामदे में गमछे में लटकर खुदखुशी का प्रयास किया,, हांलाकि इसके बाद आनन फानन में प्रत्यक्षदर्शियो नें महिला को फंदे से उतारा,, लेकिन तकरीबन 15 मिनट बाद महिला की मौत हो गई… इधर परिजनो के मुताबिक दो दिन से अस्पताल में भर्ती महिला का इलाज नही हो रहा था,, जिससे परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया है..

अस्पताल में आईसुलेशन वार्ड के सामने बरामदे में हुई इस घटना के बाद पूरे अस्पातल परिसर में सनसनी फैल गई,,, लेकिन इस घटना पर महिला के परिजनो नें अस्पताल प्रबंधन पर लापरहवाही का आरोप लगाया है… वही रात में आए एमरजेंसी डाक्टर नें इलाज के आभाव में हुई महिला की मौत के मामले से इंकार किया है… तो वही स्टाफ की कमी की बात को स्वीकार किया है…

अस्पताल में हुई इस घटना की सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस भी जिला अस्पताल पंहुची,,, जिसके बाद पुलिस नें मामले की जांच शुरु कर दी है…

जिला अस्पताल में बिमार महिला द्वारा फांसी लगाने की ये पहली घटना है… जिसको सुनकर स्थानिय लोग केवल हैरान परेशान नही है,, बल्कि लोग इस अस्पातल की चिकित्सकीय व्यवस्था पर भी सवाल उठाने लगे है……. बहरहाल अस्पताल में अपनी आप की इस पहली घटना से अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से संदेह के दायरे में है… लेकिन लगता है कि महिला के मौत के असल जिम्मेदार का पता लगाना एक कठिन काम है….