जनसम्पर्क कार्यालय सरगुजा संभाग की खबरे।

सभी प्रकार के हैण्डपम्पों का संधारण पीएचई करेगा
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न
अम्बिकापुर 27 दिसम्बर 2013
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति ने जिले में सभी प्रकार के हैण्डपम्पों के समय पर संधारण कार्य के लिए पीएचई को सौंपने का निर्णय लिया है। विभिन्न योजना एवं मदों के तहत एजेंसियों द्वारा हैण्डपम्प लगाने के बाद उनका संधारण नहीं किए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसलिए जनहित में समस्त हैण्डपम्पों की एकजाई सूची मंगाई जाएगी। बैठक में अम्बिकापुर विधायक श्री टी.एस. सिंहदेव, लुण्ड्रा विधायक श्री चिंतामणी महाराज, समिति के सदस्य श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री कमलभान सिंह, श्री अनिल जायसवाल सहित अन्य सदस्य, कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत मार्च माह तक लम्बित विद्युत कनेक्शन एवं विस्तार संबंधी कार्यों को पूर्ण किया जाए। जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने स्वीकृत किन्तु लम्बित कार्यों को निर्माण एजेंसियों के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने कहा है।
बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती किरण कौशल द्वारा विगत बैठक का पालन-प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के तहत वर्ष 2013-14 में सरगुजा जिले को प्राप्त 58 करोड़ 43 लाख रूपए में से अब तक 47 करोड़ 10 लाख रूपए का व्यय किया गया है, जो कि 80.61 प्रतिशत है। इसके अलावा 3 हजार 62 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। योजना के शुरूआत से लेकर अब तक 20 हजार 611 कार्यों में से 17 हजार 174 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जो कि 83 प्रतिशत है। राज्य शासन की महत्वकांक्षी मातृत्व अवकाश भत्ता योजना के तहत 152 गर्भवती माताओं को 6 लाख 65 हजार रूपए का भुगतान किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में प्रथम आबंटन के रूप में 50.49 लाख रूपए जिले को प्राप्त हुए, जिसमें से 20.55 लाख रूपए व्यय किया जा चुका है।
 बैठक में बताया गया कि इन्दिरा आवास योजना के तहत सरगुजा जिले में पूर्व के शेष अपूर्ण 4437 आवासों में से अब तक 2716 आवास पूर्ण हो गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सरगुजा जिले हेतु 327 स्वीकृत सड़कों के विरुद्व 268 सड़कें पूर्ण कर ली गई हैं। 59 प्रगतिरत सड़कों का कार्य प्रगति पर है, इससे जिले की 779 बसाहटों को लाभ होगा। अब तक 582 बसाहटे जोड़ी जा चुकी हैं। पूर्ण सड़कों पर अब तक 295.70 करोड़ रूपए व्यय किए गए हैं। बैठक में बताया गया कि सरगुजा जिले में 41 स्वीकृत नल-जल योजना में से 27 योजना पूर्ण कर ली गई हैं। वर्ष 2013-14 में 781 नलकूप खनन के विरूद्ध सफल 202 हैण्डपम्प स्थापित कर दिये गये हैं। निर्मल भारत अभियान के तहत 4 हजार 565 स्कूलांे और 498 आंगनबाडि़यों मंे शौचालय बनाये गये हैं। इसी तरह 1 लाख 41 हजार 334 बीपीएल और 75 हजार 426 एपीएल शौचालयों का निर्माण किया गया है। बैठक में बताया गया बीआरजीएफ के अन्तर्गत जिले में वर्ष 2007-08 से लेकर अब तक स्वीकृत 6 हजार 980 कार्यो में से 6 हजार 663 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जिन पर कुल 57 करोड़ 64 लाख रूपए की राशि व्यय की गई है। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 48 हजार 930 बीपीएल कनेक्शन लक्ष्य के विरूद्ध 18 हजार 235 कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक 31 दिसम्बर को
अम्बिकापुर 27 दिसम्बर 2013
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2014 की तैयारी के संबंध मंे 31 दिसम्बर को समय सीमा की बैठक पश्चात् जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया है। अपर कलेक्टर श्री गोपाल जंघेल ने सरगुजा जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 6 प्रभावित परिवारों के लिए
2.25 लाख की राशि का अनुमोदन
जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक
अम्बिकापुर 27 दिसम्बर 2013
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिला सर्तकता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत विशेष आजाक थाना अम्बिकापुर से 2 लाख 25 हजार रूपए की राहत राशि के 6 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। बैठक में अम्बिकापुर विधायक श्री टी.एस. सिंहदेव, लुण्ड्रा विधायक श्री चिंतामणी महाराज, समिति के सदस्यगण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ. ललित शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में विशेष अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि न्यायालय में निर्णय हेतु लम्बित प्रकरण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करें, जिससे प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत माह दिसम्बर 2013 की स्थिति में उप संचालक जिला अभियोजन एवं उप पुलिस अधीक्षक आजाक थाना अम्बिकापुर से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार न्यायालय में निर्णय हेतु कुल 419 प्रकरण लम्बित हैं एवं आजाक थाना अम्बिकापुर में विवेचना में कुल 4 प्रकरण लम्बित हैं। न्यायालय में निर्णय हेतु लम्बित कुल प्रकरणों में अनुसूचित जाति के 76 एवं अनुसूचित जनजाति के 343 प्रकरण शामिल हैं। इसी प्रकार आजाक थाना अम्बिकापुर में अनसूचित जाति वर्ग के 1 एवं जनजाति वर्ग के 3 प्रकरण लम्बित हैं। श्री प्रसन्ना ने कहा कि अत्याचार से पीडि़त व्यक्ति, उनके आश्रित तथा साक्षियों को यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, भरण-पोषण व्यय और परिवहन सुविधाएं दिए जाने का प्रावधान है। उन्हें नियमानुसार आहार भत्ता भी दिया जाएगा।
बैठक में सीतापुर थाना अन्तर्गत भारतपुर ग्राम निवासी कु. सूसीता तिर्की, पेटल ग्राम निवासी कु. सुखन्ती एवं धौरपुर थाना अन्तर्गत बरडीह ग्राम निवासी श्रीमती सूनी हेतु 60-60  हजार रूपए की राहत राशि का अनुमोदन किया गया है। इसी प्रकार दरिमा थाना अन्तर्गत जोकपानी ग्राम निवासी कु. सोनामनि मिंज, कमलेश्वरपुर थाना अन्तर्गत बरिमा ग्राम निवासी गंगा राम मांझा एवं धौरपुर थाना अन्तर्गत बरडीह ग्राम निवासी देवलाल गोड़ हेतु 15-15 हजार रूपए की राहत राशि का अनुमोदन किया गया।
नगरीय निकायों की संभागीय समीक्षा बैठक 9 जनवरी को
अम्बिकापुर 27 दिसम्बर 2013
सरगुजा संभाग अन्तर्गत आने वाले नगरीय निकायों के अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक 9 जनवरी 2014 को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कमिश्नर डाॅ. बी.एस. अंनत ने नगर निगम अम्बिकापुर एवं चिरमिरी के आयुक्त, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, सूरजपुर, शिवपुर-चरचा, जशपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा नगर पंचायत प्रेमनगर, लखनपुर, जरही, राजपुर, कुसमी, प्रतापपुर, वाड्रफनगर, भटगांव, विश्रामपुर, सीतापुर, बलरामपुर, रामानुजगंज, झगराखाड़, खोंगापानी, नईलेदरी, पत्थलगांव, बगीचा, कोतबा एवं कुनकुरी के मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक मंे उपस्थित होने कहा है। उन्होंने बताया है कि बैठक से संबंधित एजेण्डा 5 जनवरी तक कमिश्नर कार्यालय में विशेष वाहक के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य परीक्षण, राज्य प्रवर्तित विभागीय योजनाएः- मुक्तिधाम, पुष्प वाटिका, सरोवर धरोहर, प्रतीक्षा बस स्टैण्ड, ज्ञान स्थली, हाट बाजार, सांस्कृतिक भवन, खेल मैदान, सुलभ शौचालय, अधोसंरचना मद बीआरजीएफ योजना, जल प्रदाय योजना, साफ-सफाई, करो की वसूली, साँलिड बेस के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी विभागीय समीक्षा बैठक 8 जनवरी को
अम्बिकापुर 27 दिसम्बर 2013/ सरगुजा संभाग के कमिश्नर डाँ. बी.एस. अनंत शिक्षा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा विभागीय निर्माण कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 8 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लेंगे। उन्होंने सरगुजा, कोरिया एवं जशपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बलरामपुर एवं सूरजपुर के परियोजना अधिकारी, अम्बिकापुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं सूरजपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियन्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक, साक्षरता समिति के जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, गृह निर्माण मण्डल तथा जल संसाधन के कार्यपालन अभियन्ता को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा है। कमिश्नर ने बैठक से संबंधित एजेंडावार जानकारी 5 जनवरी 2014 तक कमिश्नर कार्यालय में संबंधित लिपिक के द्वारा भेजने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में भवन विहीन प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की स्थिति, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, मेरिट शिष्यवृत्ति, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, रसोईया का मानदेय, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, शाला विकास, जनभागीदारी समिति की बैठक, शिक्षाकर्मियों की पदस्थापना, पेंशन प्रकरणों की स्थिति, सर्व शिक्षा अभियान के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने संबंधी, आश्रम भवन/छात्रावास भवन की स्थिति, पेयजल एवं शौचालय की स्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम, साक्षर भारत कार्यक्रम, निरीक्षण, मुख्यमंत्री जी के घोषणा का क्रियान्वयन, विभागीय योजनाओं की प्रगति, कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमलों में समन्वय हेतु संयुक्त बैठक के संबंध में चर्चा की जाएगी।
खनिज, आबकारी, परिवहन संबंधी विभागीय कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक 8 जनवरी को
 
अम्बिकापुर 27 दिसम्बर 2013
सरगुजा संभाग के कमिश्नर डाँ. बी.एस. अनंत खनिज, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यक कर एवं पंजीयन विभाग से संबंधित विभागीय कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लेंगे। उन्होंने सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खनिज अधिकारी, आबकारी अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, वाणिज्यक कर अधिकारी एवं जिला पंजीयक को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा है। कमिश्नर ने बैठक से संबंधित एजेंडा की जानकारी 5 जनवरी तक कमिश्नर कार्यालय मंे प्रेषित करने कहा है। बैठक में लक्ष्य वर्ष 2013-14, लम्बित प्रकरणों की स्थिति, आरआरसी प्रकरण, विशेष अभियान एवं ओव्हर लोड वाहनों पर नियंत्रण की समीक्षा की जाएगी।
सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक अब 4 जनवरी को
अम्बिकापुर 27 दिसम्बर 2013
जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 4 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे तथा सामान्य सभा की बैठक इसी दिन अपरान्ह 1 बजे से बलरामपुर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा के सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि पूर्व में यह बैठक 28 दिसम्बर को आयोजित होनी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।