5 एमव्हीए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों को मिलेगी राहत…

करवां उपकेन्द्र में स्थापित 5 एमव्हीए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत
50 गांव के उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली

अम्बिकापुर

विद्युत कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय करने के उद्देश्य से सब ट्रंासमिशन योजना को अस्तित्व में लाया गया है, जिसके जरिए पिछड़े क्षेत्रों में विद्युत की सुविधा को शीघ्रता से बढ़ाया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी अम्बिकापुर क्षेत्र के विभागीय संभाग सूरजपुर के अन्तर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र करवां में स्थापित 5 एमव्हीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया है। जिससे इस उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले 50 गांवो के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सुविधा का लाभ प्राप्त होगा, साथ ही यहॉ के किसानों को अब लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अभियंता एसके ठाकुर, अति. मुख्य अभियंता आरके मिंज, अधीक्षण अभियंता आवेदन कुजूर, कार्यपालन अभियंता एसपी मरकाम, सहायक यंत्री श्रीमती मेरी लिलि एक्का एवं कंपनी के तकनीकी कर्मचारी शामिल हुए।

गौरतलब है कि ग्राम करवां स्थित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 3.15 एव्हीए के दो ट्रंासफार्मर विद्यमान थे। इस उपकेन्द्र से करवां क्षेत्र के लगभग 50 गांवों को विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। चूंकि कृषक बहुल्यता क्षेत्र होने के कारण इन ग्रामों में कृषि पंप कनेक्शन की अधिकता होने के चलते। इस उपकेन्द्र में लोड बढ़ जाने से ओवरलोडिंग की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिस पर विभाग ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए क्षमता वृद्धि हेतु प्रकरण स्वीकृत कर इस उपकेन्द्र की क्षमता को 15 दिनों के अंदर ही बढ़ा दी गई। जिससे ओवरलोडिंग की समस्या निराकृत हो गई है साथ ही इस उपकेन्द्र द्वारा प्रदाय की जाने वाली विद्युत की आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण एवं सुदृढ़ हो गई है। विभाग द्वारा लो-वोल्टेज वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर वहां के तकनीकी समस्याओं को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों को सतत् गुणवततापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो रही है।