जगदलपुर : मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न 7 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु 10 जनवरी को आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर में मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी (पुरूष) का एक पद अनारक्षितचिकित्सा अधिकारी (महिला) के एक पद अनारक्षितस्टॅाफ नर्स के 4 पदजिनमें एक पद अनुसूचित जाति और 3 पद अनुसूचित जनजाति वर्गएएनएम के 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग इस प्रकार कुल 7 रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

महारानी अस्पताल जगदलपुर के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॅा.विवेक जोशी ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप 10 जनवरी 2014को प्रातः 9 बजे से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक महारानी अस्पताल जगदलपुर के कार्यालय से उपलब्ध करायी जाएगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण जानकारी और आवश्यक दस्तावेज के साथ 10 जनवरी 2014 को प्रातः साढ़े 11 बजे तक सिविल सर्जन कार्यालय में जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। दस जनवरी 2014 को प्रातः साढ़े 11 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का पंजीयन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महारानी अस्पताल जगदलपुर के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॅा.विवेक जोशी ने बताया कि रिक्त पदेां में चिकित्सा अधिकारी (पुरूष) तथा चिकित्सा अधिकारी (महिला) का रिक्त एक-एक पद अनारक्षित हैइस पद का मासिक मानदेय 35 हजार रूपए है। उक्त पद का शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस उपाधि भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी स्टेट मेडिकल कौेंसिल से पंजीबद्ध होना आवश्यक है। स्टॉफ नर्स के कुल 4रिक्त पदों में एक पद अनुसूचित जाति वर्ग तथा तीन पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए है। उक्त पद का मासिक मानदेय 12 हजार रूपए है। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग या पीबीबीएससी नर्सिग या जनरल नर्सिग और ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिड वाईफरी) प्रशिक्षण उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत परिचारिका या प्रसाविका संबंधी योग्यता होनी चाहिए। एएनएम के कुल रिक्त एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। ए.एन.एम. की संविदा भर्ती हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का विहित 18 माह का प्रशिक्षण शासकीय संस्था अथवा शासन द्वारा मान्यता प्रदान संस्था से उत्तीर्ण होना चाहिए तथा ’’छत्तीसगढ़ नर्सिग कौंसिल’’ में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर जीवित पंजीयन होना चाहिए। इस पद का मासिक मानदेय 9 हजार रूपए निर्धारित है।

बताया गया कि उपरोक्त समस्त पदों के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2014 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। इनमें संबंधित शहर के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि अभ्यर्थी बीपीएल परिवार का सदस्य है तथा वह संबंधित शहर की मलिन बस्ती का निवासी होतो उसे वरीयता सूची बनाते समय प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी वर्ग में वरीयता क्रम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्ताकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। जैसे मलिन बस्तियों में रहने वाले बीपीएल परिवारों के आवेदक। बताया गया कि चयन प्रक्रिया के तहत आगामी 10 जनवरी 2014 को निर्धारित समयसीमा में प्राप्त आवेदनों की जांचस्क्रूटनी कर योग्य अभ्यर्थियों का वरीयता क्रम सूची बनायी जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दोपहर 2 बजे से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक महारानी अस्पताल जगदलपुर के कार्यालय में किया जाएगा। साक्षात्कार उपरांत चयन हेतु अंतिम सूची जारी की जाएगी। सभी नियुक्तियां संविदा आधार पर और पूर्णतः अस्थायी व अस्थानांतरणीय है। चयन उपरांत सभी चयनित उम्मीदवारों का ’’बॉण्ड’’ भरना होगा कि वे अन्य जगहों पर आवेदन करने के लिए संबंधित अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेंगे। किसी भी आवेदकपद को स्वीकारनिरस्त करने का पूर्ण अधिकार ’’सिविल सर्जन जगदलपुर’’ का होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए ’’सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल सह अधीक्षक’’ के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।