छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद का गठन

रायपुर 

  • छत्तीसगढ जनजाती सलाहाकार परिषद का गठन
  • मुख्यमंत्री अध्यक्ष और मंत्री केदार कश्यप उपाध्यक्ष

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद का गठन किया है। आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से परिषद के गठन की अधिसूचना जारी कर दी  है। विभागीय अधिकारियो ने आज यहां बताया कि अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह परिषद के अध्यक्ष और स्कूल शिक्षा तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री श्री केदार कश्यप उपाध्यक्ष होंगे। परिषद में आदिवासी बहुल क्षेत्रों के तीन लोकसभा सांसदों और तेरह विधायकों को सदस्य मनोनीत किया गया है। परिषद के मनोनीत सदस्यों में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री रायगढ़ के लोकसभा सांसद श्री विष्णुदेव साय, बस्तर के लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप, कांकेर के लोकसभा सांसद श्री विक्रम उसेंडी, भरतपुर-सोनहत की विधायक सुश्री चम्पा देवी पावले, प्रदेश के गृहमंत्री और प्रतापपुर के विधायक श्री रामसेवक पैकरा, जशपुर के विधायक श्री राजशरण भगत, कुनकुरी के विधायक श्री रोहित कुमार साय, पत्थलगांव के विधायक श्री शिवशंकर पैकरा, लैलूंगा की विधायक श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, बिन्द्रानवागढ़ के विधायक श्री गोवर्धन सिंह मांझी, सिहावा के विधायक श्री श्रवण मरकाम, बीजापुर के विधायक श्री महेश गागड़ा, लुण्ड्रा के विधायक श्री चिन्तामणि महाराज, मोहला-मानपुर की विधायक श्रीमती तेजकुंवर गोवर्धन नेताम, दंतेवाड़ा की विधायक श्रीमती देवती कर्मा और प्रेमनगर के विधायक श्री खेलसाय सिंह शामिल हैं। आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव इस परिषद के सदस्य सचिव होंगे। परिषद के गठन के लिए 20 मई 2009 और 13 सितम्बर 2011 की अधिसूचनायो के स्थान पर पिछले महीने की सत्ताईस तारीख को यह नई अधिसूचना जारी की गई।