छत्तीसगढ़ विधानसभा मे दिखा दलगत राजनीति से हटकर माहौल. सब ने एक स्वर मे किया सलाम!..

रायपुर .छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर माहौल देखने को मिला .पुलवामा अटैक मे शहीद सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद आज भारतीय वायु सेना द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई. पीओके के आतंकी कैंप ध्वस्त करने वाले वायु सेना के जवानों को सदन के भीतर आज प्रदेश के तीनों प्रमुख दल के नेताओं ने सलाम किया और इस कार्यवाही पर वायु सेना को बधाई भी दी.

सदन के भीतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी सहित पूरे विधानसभा के सदन ने आज सुबह विधानसभा सत्र प्रारंभ होने पर भारतीय वायु सेना द्वारा आज तड़के पाकिस्तान के आतंकवाद के अड्डे पर सर्जीकल स्ट्राइक कर नेस्तनाबूद करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी तथा भारतीय जवानो के शौर्य और साहस की खुले दिल से प्रशंसा की. सदन के सभी सदस्यों एकमत हो कर कहा कि पूरा देश सेना को सलाम करता है और सभी प्रकार के राजनीति के ऊपर उठकर देश के साथ है.