छग में बड़े पैमाने पर हो रही कोयले की अफरा-तफरी : डॉ. महंत

  • सत्ता के नशे में चूर भाजपा के मंत्री कर रहे महिलाओं का अपमान

कोरबा
पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि भाजपा के मंत्री सत्ता के नशे में चूर होकर महिलाओं का अनेक मौकों पर अपमान करने से बाज नहीं आ रहे। महिलाओं पर देश व प्रदेश में की जा रही अशोभनीय टिप्पणी निन्दनीय है और किसी भी मंत्री को अपनी गरिमा का ख्याल रखते हुए बात करनी चाहिए।

कोरबा प्रवास पर पहुंचे डॉ. महंत ने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अंतर्गत जनपद पंचायत खडगवां में सार्वजनिक मंच से खेल एवं श्रम मंत्री भैय्यालाल राजवाड़े द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर की गई टिप्पणी 4 हजार की चाकरी और 500 की साड़ी, वाह रे  आंगनबाड़ी जैसी टिप्पणी की निंदा कर इसे समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं का अपमान बताया है। डॉ. महंत ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जबरन बुलाया जाता है, लेकिन उनके हितों और सुरक्षित जीवन का ख्याल नहीं रखा जा रहा। पिछले महीनों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपनी जायज मांगों के लिए हड़ताल की थी और इस हड़ताल अवधि का मानदेय सरकार ने कटौती कर लिया। मात्र 4 हजार और 2 हजार की नौकरी करने वाली कार्यकर्ता व सहायिकाओं को वैसे भी सरकार अपने मन मुताबिक कार्यों में जब चाहे तब लगवा देती है और जब मानदेय बढ़ाने, नियमितीकरण करने की मांग करते हैं तो उनका मानदेय काटकर आर्थिक चोट के साथ मानसिक ताडऩा देने से भी भाजपा की सरकार नहीं चूकती। डॉ. महंत ने कोरबा जिले में बिजली की समस्या, कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों की संख्या आगामी दिनों में बढऩे पर जान-माल की सुरक्षा के लिये कांग्रेस द्वारा किये जाने वाले घेराव व आर्थिक नाकाबंदी को जायज ठहराते हुए कहा कि संबंधित प्रतिष्ठान अपने कोयला परिवहन के लिए पहले पृथक से सड़क का निर्माण कराये। छत्तीसगढ़ में पेण्ड्रा व सरगुजा में भूख से दो लोगों की मौत पर कहा कि रमन राज में भूख से मौत की पुष्टि कांग्रेस विधायकों की बनी कमेटी की रिपोर्ट में जब स्पष्ट हो गई है तब शासन व प्रशासन लीपापोती करने में जुट गए हैं। डॉ. महंत ने  कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोल ब्लॉकों पर लगाई गई रोक के बावजूद अडाणी ग्रुप द्वारा उत्खनन कर कोयले की हेराफेरी की जा रही है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के परसा ईस्ट से अवैध कोयला उत्खनन का आरोप लगाते हुए कहा कि 120 रूपए की दर से रिजेक्ट कोयला बताकर हेराफेरी की जा रही है। डॉ. महंत ने टॉप-10 क्रिमिनल लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम आने पर नाराजगी तो जताई लेकिन चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि मोदी दस झूठों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। डॉ. महंत ने नरेन्द्र मोदी के एक साल के कार्यकाल को काला वर्ष बताते हुए कहा कि कहां उन्होंने जनता को 365 दिन में 15 लाख रूपए देने का वादा किया था जबकि इन दिनों में लोगों को 15 पैसे भी नहीं मिले हैं। भू अधिग्रहण बिल को लेकर डॉ. महंत ने नाराजगी जताते हुए बताया कि तमाम मुद्दों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 10 से 15 जून तक छत्तीसगढ़ के संभावित दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान डॉ. महंत के साथ कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, ग्रामीण अध्यक्ष हरीश परसाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, जिला कांग्रेस महामंत्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व सभापति संतोष राठौर, एमआईसी सदस्य दिनेश सोनी, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।