गौ सेवक संघ ने की मामले में न्यायिक जांच की मांग.. ब्राउन सुगर के साथ युवक की गिरफ्तारी का मामला

बलरामपुर 

प्रतापपुर से “राजेस गर्ग”

बलरामपुर पुलिस द्वारा साजिश के तहत अजय यादव को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने के विरोध में गौ सेवक संघ के प्रदेश रमेश यदु ने गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है । गृह मंत्री ने आईजी सरगुजा को एसआईंटी गठन कर जांच कराने एवं कलेक्टर बलरामपुर को न्यायिक जांच करने का निर्देश दिया।
गृह मंत्री को ज्ञापन देकर वापस लौटे गौ सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने प्रतापपुर विश्राम गृह में संवाददाता को संबोधित किया। उन्होंने चर्चा के दौरान बताया की राजपुर निवासी अजय यादव जो स्थानीय क्रेशर संचालक के खिलाफ लगातार शिकायत करत रहा है और अवैध क्रेशर संचालक  द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए फर्जी मामले में फ़साने की धमकी दी जाती रही है। इसी दौरान 6 मार्च को अजय यादव कलेक्टर बलरामपुर से मिलने कलेक्ट्रेट गया हुआ था कलेक्टर के यहां से बाहर निकलते ही साजिश  तरीके से पुलिस ने अजय यादव को रोक कर मोटरसाइकिल की तलाशी ली और ब्राउन शुगर की पुड़िया जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मोटरसाइकल में ब्राउन शुगर कहां से आया इसकी पुलिस द्वारा जांच नहीं की गई और प्रायोजित साजिश पूर्ण कार्रवाई करते हुए अजय यादव को जेल भेज दिया ।  अजय यादव एवं उस के परिजनों ने अवैध क्रेशर संचालक के खिलाफ जांच करने एवं निष्पक्ष कारवाई करने की मांग गृह मंत्री से की है। क्रेशर संचालक द्वारा पूर्व में भी ऐसी वारदात लोगों के साथ की जा चुकी है। गृह मंत्री ने आवेदन पर आईजी सरगुजा एवं कलेक्टर बलरामपुर को जांच करने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान अजय यादव के पिता रामचंद्र, शिव नाथ यादव, दीनानाथ यादव, रमाशंकर यादव, जवाहर यादव, रामदास यादव, रत्नेश यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।