पुलिस के आपकी जागरूकता आपकी सुरक्षा कार्यक्रम ने पकडा जोर

सूरजपुर

एसपी सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देषन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के कुषल मार्गदर्षन सामुदायिक पुलिस को मजबूत बनाने तथा पुलिस व जनता के बीच संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ बनाने के परिपेक्ष्य में 31 मार्च को नगर पंचायत भटगांव के सामुदायिक भवन भटगांव मे हमर दुआर-हमर रखवार कार्यक्रम अन्तर्गत चलित थाना एवं आपकी जागरूकता आपकी सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। चलित थाना में नगर पंचायम भटगांव के अध्यक्ष श्री जयराम राजवाडे, वार्ड क्र0 08, 10, 11, 12, 13 के पार्षद, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी, बैंक के शाखा प्रबंधक स्कूल के प्राचार्य, सिम डिस्ट्रीव्यूटर एवं विक्रेता मेडिकल स्टोर संचालक, डी0जे0 संचालक, पत्रकारगण सहित करीब 150 व्यक्ति उपस्थित हुये।p 2

सम्मेलन में स्कूल प्रबंधको को स्कूली वाहनो, ड्रायवरो, क्लिनरो व स्टाफ की पूरी जानकारी रखने तथा 18 वर्ष से कम आयु के छात्र छात्राओं को वाहन चलाने से मना करने व स्टाफ को वाहन चलाते समय हेल्मेंट लगाने हेतु निर्देशित किया गया। सिम वितरक एवं विक्रेताओं को सिम कार्ड का दुरूपयोग रोकने हेतु क्रयकर्ता का नाम, आई0डी0 प्रूफ की जानकारी, व फोटो लगाकर रजिस्टर संधारित करने का निर्देश दिया गया। मेडिकल स्टोर संचालको को डाॅक्टर की पर्ची के बिना प्रतिबंधित कफ सिरफ एवं नषीले दवायें न देने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक शाखा प्रबंधको को सुरक्षा हेतु सी0सी0 कैमरा, अलार्म सिस्टम, सेन्टर लाॅक बैंको एवं ए0टी0एम0 में दिन एवं रात में गार्ड तैनात करने हेतु निर्देशित किया। चलित थाना में उपस्थित व्यपारियों को अपने घर दुकान आदी में काम करने वालो की फोटो सहित पूरी जानकारी रखने, दुकान के p 3बाहर रात में बल्ब लगवाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही चलित थाना में उपस्थित समस्त लोगो को जानमाल की सुरक्षा संबंधी यातायात के नियमो, ए0टी0एम0 व मोबाईल द्वारा की जाने वाली ठगी के संबंध में अपने घरो, दुकान व आसपास साफ सफाई रखने, बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों को स्वल्पाहार कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान भटगांव के पेंषनदारान, शस़्त्र लायसेंसदारान आदि की जांच कर अभिलेख संधारण किया गया। उपस्थित सभी लोगो को थाने का फोन नम्बर, शासकीय मोबाईल नबंर एवं बीट प्रभारियों के मोबाईल नम्बर नोट कराये गये। पुलिस नागरिक सम्मेलन के आयोजन से आम लोगो में पुलिस के प्रति विष्वास मजबूत हुआ है और भविष्य में निरंतर ऐसे आयोजन कराने से अपराधों में कमी आयेगी तथा आम ग्रामीणों के द्वारा हमर दुआर-हमर रखवार कार्यक्रम का भरपूर समर्थन करते हुये पुलिस के इस कार्य की सराहना किया गया।