गुंडे भेज कर पिटवाया फिर ढहा दिया घर..!

अम्बिकापुर 

नगर के देवान तालाब स्थित एक जमीन के विवाद में कुछ लोगों द्वारा एक परिवार के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उक्त परिवार के पास से सोने की चैन लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि इस जमीन विवाद में दूसरे पक्ष ने उन युवको को जमीन खाली कराने के लिये पैसे दिये थे। पुलिस ने मामले में सात लोगों के विरूद्ध बलवा व लूट का अपराध दर्ज कर लिया है, वहीं मारपीट में घायल लोगों को जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार नगर के सतीपारा निवासी सुभाष राय पिता डीएस राय उम्र 42 वर्ष की जमीन देवान तालाब के पास भी थी। उक्त जमीन को लेकर चिरमिरी निवासी स्व. बृंदा गुप्ता के परिवार से उनका विवाद लम्बे समय से चल रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्व. बृंदा गुप्ता के परिवार ने नगर के कुछ युवकों को उक्त जमीन से निर्मित मकान का कब्जा हटाने के लिये पैसे दिये थे। 30 नवम्बर की रात देवान तालाब स्थित नव निर्मित मकान में सुभाष राय का भाई प्रशांत राय, बूटेन शर्मा, राजू मिश्रा व सुनील यादव बैठे थे। इसी दौरान आरोपीगण पप्पू कश्यप, लप्पू कश्यप, संतोष गुप्ता, अरविंद गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रमेश गुप्ता वहां पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। उक्त जमीन पर बने मकान को ढहा दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने वहां मौजूद एक युवक की सोने की चैन भी लूट ली थी। मामले में घायल प्रशांत को अम्बिकापुर अस्पताल से बिलासपुर सिम्स में ले जाकर दाखिल कराया गया था। उपचार के बाद युवक ने कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बलवा व लूट का मामला दर्ज किया है।