गायत्री परिवार ने नुक्कड़ नाटक से नशामुक्ति का दिया सन्देश

अम्बिकापुर

स्थानीय गांधी चौक समेत शहर के विभिन्न चौक चौराहों में अखिल भारतीय गायत्री परिवार शान्ति पुंज ने आज शहर में रैली निकाल कर चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर नशामुक्ति के लिए लोगो में जन जाग्रति का प्रयास किया, इस आयोजन में पुरुषो के साथ महिलाए व बच्चे भी शामिल हुए, गौरतलब है की छोटे छोटे बच्चो ने विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के मौके पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशे से होने वाले नुक्सान के बारे में लोगो को जागृत किया, गायत्री परिवार ने अपने शंदेस में कहा की नशे से युवाओ के साथ घर ग्रहस्ती और साथ में देश की प्रगति भी नहीं हो रही है, जिसके लिए गयात्री परिवार आगे और भी बड़े आयोजन कर नशे को जड़ से ख़त्म करने की भावना से काम करेगी,,

जाहिर है की शराब सिगरेट और तम्बाखू जैसे नशो की गिरफ्त में जिस तरह युवा पीढी जकड़ी हुई है निश्चित ही यह देश और समाज की तरक्की में बाधक है, नशे की लत के कारण शारीरिक कष्ट तो होता ही है साथ ही पैसे का भी अपव्यय होता है, और नशे की लत से परिवार में भी अशांति का वातावरण निर्मित रहता है एसे में जब एक नौजवान को अपने घर अपने देश की तरक्की का हिस्सा बनना है,तब वह अपनी ही दिक्कतों से जूझता रहता है परिणाम स्वरुप नशे में लिप्त युवक अपने जीवन के उद्देश्य में फेल हो जाता है, जिस कारण समाज व देश दोनों की ही तरक्की में बाधक साबित होता है नशा,,

गौरतलब है की गायत्री परिवार के साथ साथ कई अन्य संगठन भी है जो नशा मुक्ती के विरोध में विशेष अवसरों पर जन जाग्रति का प्रयास करती है लेकिन बाकी समय यह सारी बाते शांत हो जाती है, नाशामुक्ती के लिए इन संगठनो को क्रम्बध्ध प्रयास करने होंगे और सरकारों को भी कठोर क़ानून बनाने होंगे तभी इस देश के युवाओं की नशो से नशे को निकाला जा सकता है,