गांजा का पुराना तस्कर फिर चढा पुलिस के हत्थे…

अंबिकापुर

अंबिकापुर की क्राईम ब्रांच पुलिस ने आज शनिवार को एक बार फिर मादक प्रदार्थो के खिलाफअपनी कारवाही करते हुए दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने साढे चार किलो गांजे की खेप बरामद की है। पकडा गया एक आरोपी गांजे का पुराना तस्कर है, और कुछ दिन पहले जेल की चारदीवारी से बाहर आकर फिर अपने धंधे मे जुट गया था,, पुलिस सूत्रो के मुताबिक मुखबिर से ये सूचना मिली थी, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालमपुर मे रहने वाला राजूदास दो तीन महीने पहले ही गांजे तस्करी के पुराने प्रकरण से जेल से छूटकर आया है, और फिर से गांजे की तस्करी मे लिप्त हो गया है, लिहाजा अंबिकपुर की क्राईम ब्रांच पुलिस ने राजू के आप पास अपना जाल बिछाया,, और आज उसे बालमपुर स्कूल के पास गांजा बेंचने के फिराक मे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राजू दास को उसके एक साथ उमेश यादव के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो साढे चार किलो गांजा अपनी स्कूटी मे रखकर पुलिस द्वारा तैनात ग्राहक को बेंचने जा रहा था। फिलहाल क्राईम ब्रांच पुलिस ने इस मामले मे राजू दास , उमेश यादव, एक स्कूटी और साढे चार किलो गांजा को बरामद कर लिया है। औऱ आरोपियो को गांजा समेत सीतापुर पुलिस के सूपूर्द कर दिया,, वही सीतापुर पुलिस आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजने के तैयारी मे हैष

गैौरतलब है कि पकडा गया आरोपी राजूदास जंहा दो महीने पहले ही गांजे के प्रकरण से जेल से छूट कर आय़ा है, वही पुलिस सूत्रो के मुताबिक राजू और उसके पत्नी भी गांजा की तस्करी मे लिप्त है, जिनके खिलाफ पहले भी ऐसे ही प्रकरण थानो मे दर्ज है।