खेल मैदान पर अतिक्रमण करने की कोशिस..ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) – विकासखंड प्रतापपुर के अंतर्गत पंचायत गोंदा के माध्यमिक शाला के खेल परिसर में हो रहे अतिक्रमण के विषय में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन पत्र में यह उल्लेखित किया है की ग्राम पंचायत गोंदा के माध्यमिक शाला के खेल परिसर में कृष्ण शरण सिंह आत्मज सौभग्य शरण सिंह जाति क्षत्रिय निवासी अंबिकापुर द्वारा रविवार की सुबह नौ बजे अतिक्रमण करने की नियत से ग्रामीणों को बिना सुचना दिए, राजस्व अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति में अचानक ट्रैक्टर लेकर आ पहुंचा। तथा कुछ ग्रामीणों ने ये सब देखकर गांव के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को इसकी सुचना दी। सुचना मिलते ही जब आक्रोशित ग्रामीण खेल मैदान की तरफ आये तो, उनको आते देख कृष्ण कुमार शरण भाग गया। ग्रामीणों ने आवेदन में यह भी उल्लेखित किया है की माध्यमिक शाला खेल परिसर भूमि का खसरा नंबर 967 रकबा 7.66 हेक्टेअर भूमि पर स्थित है। यदि उसको नहीं रोका गया तो भविष्य में अतिक्रमण की सम्भावना बनी रहेगी। तथा राजस्व अधिकारीयों एवं कर्मचारियों पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। जिससे भविष्य में कभी किसी प्रकार की विवाद की स्थिति न हो..