खेत नहीं अब अपनी बनाई पेंटिग बेचकर चुनाव लड़ेंगे युद्धवीर सिंह जूदेव…फेसबुक पर किया खुलासा

जांजगीर चाम्पा संजय यादव– जांजगीर चाम्पा के चन्द्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने फ़ेकबुक में  खुलासा किया है अब वे आने वाले विधान सभा चुनाव में होने वाले खर्च के लिए अपनी खेत नही बेचेंगे । अब वे अपनी द्वारा बनाई गई कलात्मक पेंडिंग को बेच कर चुनाव के लिए पैसा जमा कर चुनाव लड़ेंगे । युद्धवीर सिंह जूदेव भाजपा के दबंग नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव के बेटे है। जो लगातार चन्द्रपुर विधानसभा के विधायक है। युद्धवीर सिंह जूदेवअपने फ़ेकबुक में दो पेंटिंग पोस्ट किये है जिनकी बेस कीमत 1 लाख रुपये भी रखे है। आगे वे निवेदन भी किये है जिस किसी को भी पेंटिंग खरीदना है वे दिए हुए नंबर से बात कर अपना पसंद का पेंटिग बुक करा सकते है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि अभी तक वे चुनाव के खर्चे के लिए अपने खेत बेच कर लड़ते थे। चंद्रपुर विधायक की इस फेसबुक पोस्ट की चर्चा जिले में खूब हो रही है। वही विपक्ष के लोग इसे मात्र प्रोपोगेंडा बता रहे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और छत्तीशगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी चुनाव के लिए चंदे के इस प्रकार का डिनर पार्टी कर चुनावी फंड इकट्ठा किये है। लगातार चुनावी खर्चे बढ़ने के कारण अब नेताओ ने भी तरह के पैतरे आजमा रहे है। वही चुनाव आयोग भी अब  चुनावी ख़र्च के लिए सख्त हो गया है।

 

Screenshot 2018 03 19 16 51 27 643 com.facebook.katana 2

 

 

 

 

 

 

 

युद्धवीर सिंह जूदेव  ने फेसबुक में लिखा कि ..
चुनाव के लिए अब 7 माह बचा है ऐसे में चुनाव फण्ड के लिए अभी से तैयारी करना पड़ेगा
कितनी जमीन बेचे इस बार मैं अपने तथा अन्य कालाकारों द्वारा बनाई गयी पेंटिग को बेच रहा हुं
ज़िनहे पसंद आये वो पेंटिग वो पिक्चर समेत उसकी कीमत इस नो. पर वहत्सप्प कर सकते हैं 9131068029
पैसा तो आप मुझे ऐसे भी दे सकते हैं पर आपका प्यार हिम्मत देता है मुझे आज की Painting ।