क्या 29 वर्षो का रिकार्ड तोड़ेगी ठण्ड.. क्या कहते है मौसम वैज्ञानिक..?

सरगुजा में अचानक से बढ़ी ठण्ड ने जन जीवन प्रभावित कर दिया है.. बीते गुरुवार को तापमान 11 डिग्री तो वही शुक्रवार को अचानक ही पारा 2 डिग्री लुढ़ककर 9 तक आ गया था.. दरअसल ये आंकड़े हम यहाँ इस लिए बता रहे है क्योकी नवम्बर माह में पिछले 29 वर्षो के रिकार्ड के टूटने या उसके बाराबरी की संभावना दिख रही है.. क्योकी 29 वर्ष पहले 1988 में इस महीने न्यूनतम तापमान 6.9 दर्ज किया गया था.. तो कंही इस बार 29 साल का रिकॉर्ड तो नही टूट जाएगा..क्योकि पिछले 2 दिनों में उत्तर भारत मे हो रही बर्फबारी से तापमान नीचे लुढ़कता जा रहा है,,, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अगले दिन शुक्रवार को 9 डिग्री दर्ज किया गया है.. मतलब 2 दिनों में दो डिग्री की गिरावट.. लिहाजा अगर यही हालत रहे तो नवम्बर माह में ठंड पिछले 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है..

क्या कहते है मौसम वैज्ञानिक-
बहरहाल तापमान में अचनाक गिरावट के सवाल और ठण्ड के हालत की जानकारी हमने मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट से ली, उन्होंने बताया की निश्चित ही पारा तेजी से नीचे गया है.. और यह उत्तर में हुई बर्फबारी की वजह से हुआ है.. पिछले दो दिन तक उत्तरी हवाओं के कारण सरगुजा बहोत ठंडा हुआ लेकिन एक दो दिन से उत्तरी हवाए बंद है.. इस वजह से एसा नहीं लगता है की इस बार की ठण्ड नवम्बर महीने में 1988 के अपने रिकार्ड को तोड़ पायेगी.. श्री भट्ट ने कहा तापमान उतार चढाव का हो सकता है.. नवम्बर महीना समाप्त होने में अभी 5 दिन बचे हुए है और उत्तर में बर्फबारी जारी है.. जिससे तापमान पिछले रिकार्ड के आस पास आने की संभावना बन सकती है..