क्या इस बीईओ कार्यालय में नहीं है प्रसाधन कक्ष…तभी तो

Edited by bittu singh 
सूरजपुर (पारस नाथ सिंह) शासन का स्पष्ट आदेश है कि शासकीय भवनों में शौचालय व पानी की सुविधा अनिवार्य रूप से दी जाए। लेकिन सूरजपुर जिले में स्थित इस बीईओ कार्यालय में ऐसा नहीं है क्योंकि यहाँ बाहर से आये हुए आगंतुक महिलाएं एवम् कर्मचारी आज भी खुले में नित्यकर्म करने पर मजबूर हैं। इस बात से अवगत हम तब हुए जब बीईओ कार्यालय के एक कर्मचारी ने बगल में ही स्थित पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास के बच्चों को वहीँ जाकर फटकारने लगा। और कहाँ की बीईओ कार्यालय तरफ के किसी भी खिड़की को खोला तो किचन में शिफ्ट कर दूंगा। खिड़की खुला रखने से महिलाओं को परेशानी होती है। आपको बता दे की बीईओ कार्यालय के ठीक बगल में पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास स्थित है। जिसमे कमरा नंबर 20 से 26 तक की खिड़कियाँ बीईओ कार्यालय की तरफ ही खुलती हैं। वहीँ बीईओ कार्यालय के पीछे प्रसाधन कक्ष बना हुआ है। लेकिन वो भी जर्जर स्थिति में है और दरवाजा भी टुटा हुआ है। ऐसे में किसी भी जिम्मेदार अधिकार को यह नज़र नही आ रही है। वही छात्रावास के बच्चों का कहना है की हम खिड़की न खोले तो चार दिवारी में हमें बंद रहना पड़ेगा।
राजेश सिंह जिला शिक्षाधिकारी 
इस संबंध मे जिला शिक्षाधिकारी राजेश सिंह ने बताया इस की BEO कार्यलय मे शौचालय है ,लेकिन अगर ऐसा मामला है तो इसकी जाच कर निराकरण तत्काल कराया जायेगा…