कोरबा में बेबी एलिफेंट की संदिग्ध मौत

कोरबा
कोरबा वनमंडल के करतला  वन परिक्षेत्र के मदवानी के जंगल में बेबी एलीफेंट की संदिग्ध मौत हो गई..पिछले 6 माह के भीतर हाथियो के मौत का तीसरा मामला..जैसे ही हाथी शावक की मौत की खबर वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो  हडकंप मच गया.. वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुचे..जहा वैधानिक कारवाइ के बाद पशु चिकित्सकों द्वारा मृत हाथी का पी e 3एम किया गया… हाथी की मौत किन हालात में हुई हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं..हालाकि संभावना जताई जा रही हैं कि बीमारी और ठंड की वजह से हाथी की मौत हुई है..इधर  ग्रामीणो के अनुसार हाथियो का दल रविवार की रात कलगामार से मदवानी के जंगल पहुचे थे.. रविवार की देर रात हाथियो के चिंघाड की आवाज ग्रामीणो ने सुना..हाथी को भगवान गणेश का घोतक मानकर श्रदा् दिखाते हुए पूजा अर्चना भी किया गया.. इधर वन विभाग के अधिकारियो की माने तो हाथियो का दल करतला  वन परिक्षेत्र में कलगामार की तरफ से मदवानी पहुचे थे..हाथी के मौत के बाद हाथियो का झुंड रायगढ़ की तरफ जाने की बात कह रहे हैं… वही हाथी के शावक की मौत का सही कारण पी एम रिपोर्ट के बाद होने की बात वन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं…करतला,कुदमुरा,पसरखेत रेंज में हाथियो का अलग अलग झुंड अपना डेरा डाले हुये हैं..