कैंसर पीड़ित गरीब छात्र के लिए डोनेशन मांगने सड़क पर निकले छात्र

अंबिकापुर

केंसर से पीड़ित बिलासपुर कृषि कालेज के छात्र सुदर्शन गोयल की मदद के लिए अंबिकापुर कृषि महाविद्यालय के  छात्र छात्राये भी सामने आ गए है। कालेज के सभी छात्र एक जुट हो कर व्यपारियो, शासकीय कर्मचारियों, व अन्य संगठनो के पास पहुच कर इलाज के लिए डोनेश एकत्र किए। दरअसल कांकेर जिले के भानु प्रतापुर का रहने वाला सुदर्शन गोयल बिलासपुर कृषि महाविद्याल में फाइनल ईयर का छात्र है और ब्लड केसर से पीड़ित है जिसके इलाज के लिए 25 लाख रुपए की आवस्यकता है। लेकिन सुदर्शन के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से छात्र के इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैंसर से पीड़ित छात्र का इलाज पैसे के आभाव में ना हो पाने की खबर मिडिया में आने के बाद कई लोगो ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये है।

गौरतलब है की अंबिकापुर कृषि महाविद्यालय के छात्रो ने एक गरीब छात्र की जिन्दगी बचाने के लिए आगे बढ़ कर डोनेसं एकत्र किया है। इन छात्रो ने अभी तक 30 हजार रूपए एकत्र कर लिये है और आगे दो दिनों तक अभियान चला कर इलाज के लिए और रुपए एकत्र करेंगे। बड़ी बात यह है की ब्लड कैंसर से पीड़ित छात्र कबड्डी खेल का नेशनल प्लेयर भी है और पेंटिंग करने में भी माहिर है। लेकिन आज बेमारी और आर्थिकतंगी के कारण मौत के मुह में खडा है। बहरहाल छात्र के इलाज के लिए अब कई लोग आगे आने लगे है। लिहाजा सरकार या सरकार के किसी मंत्री ने इन छात्रो का सहयोग कर दिया तो सुदर्शन का इलाज हो सकेगा और वह फिर से कबड्डी के खेल में प्रदेश का नाम रोशन कर सकेगा।