कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया कार्यभार ग्रहण..किसानों की तरक्की और खुशहाली हमारी पहली प्राथमिकता

3039-ccछत्तीसगढ़ के नये कृषि, जल संसाधन तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज दोपहर यहां नये रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) के अपने कक्ष में पूजा-अर्चना के बाद सादगीपूर्ण ढंग से अपना पदभार ग्रहण किया। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर सर्वप्रथम आगामी 14 फरवरी से शुरू होने जा रहे 15 दिवसीय राजिम कुंभ मेले की तैयारियों तथा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न फसलों के संबंध में उपयोगी मिट्टी के बारे में दी गई जानकारी पर आधारित ‘कृषि स्वास्थ्य कार्ड’ योजना से संबंधित फाईल पर हस्ताक्षर कर अपने काम-काज की शुरूआत की।
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में घोषणा पत्र पर अमल करते हुए प्रदेश के किसानों की तरक्की और खुशहाली के लिए लगातार काम करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। किसानों को राज्य शासन की कृषि विकास योजनाओं का भरपूर लाभ मिले, यह राज्य सरकार का मूल उददेश्य है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विगत दस वर्षों में छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी को ज्यादा लाभदायक बनाने तथा सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकाधिक कार्य किए गए है। इस अवधि में सिंचित रकबा में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। श्री अग्र्रवाल ने कहा कि खेती-किसानी को और अधिक फायदेमंद बनाने तथा किसानों को खुशहाल बनाने के लिए कृषि आधारित काम धंधे शुरू करने किसानों को प्रेरित किया जाएगा। प्रदेश में सिंचाई का रकबा निरंतर बढ़ाने के लिए कारगर योजनाएं बनायी जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को उनकी जमीन की मिटटी के गुण बताने तथा उनके खेतों के लिए उपयुक्त फसलों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि भूमि का वैज्ञानिक पद्धति से जांच कराकर फसल बोने के लिए जरूरी सुझाव किसानों को दिया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि हर खेत में पानी पहुंचे, इसके लिए कार्ययोजना बनाकर अमल किया जाएगा। घोषणा पत्र के अनुसार कृषि मजदूरों और सीमांत कृषकों के लिए खेतिहर मजदूर बीमा योजना जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि श्री अग्रवाल से पूर्व कृषि मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू ने मुलाकात की तथा हल और खुमरी भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री साहू ने इस अवसर पर कृषि मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दूरदर्शी सोच रखने वाले एक संवेदनशील व्यक्ति हैं। उनके हाथों में किसानों का भविष्य सुरक्षित है।