रायपुर : समितियों में अब तक 23 लाख मीटरिक टन से अधिक धान की आवक..

समर्थन मूल्य नीति के तहत छत्तीसगढ़ की एक हजार 333 प्राथमिक सहकारी समितियों के एक हजार 971 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 23 लाख चार हजार 652 मीटरिक टन धान की आवक दर्ज की जा चुकी है। इसमें नौ लाख 37 हजार 827 मीटरिक ग्रेड ए और 13 लाख 65 हजार 825 मीटरिक टन सामान्य धान शामिल हैं। इसके लिए राज्य शासन द्वारा किसानों को 305 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। सबसे अधिक दो लाख 92 हजार 215 मीटरिक टन धान की आवक अब तक महासमुंद जिले में दर्ज की गई है। समर्थन मूल्य नीति के तहत उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का विशेष अभियान में विगत 21 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जो 15 फरवरी तक चलेगा।
राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बस्तर (जगदलपुर) जिले में आठ हजार 565 मीटरिक टन, बीजापुर जिले में 750 मीटरिक टन, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 249 मीटरिक टन, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में 65 हजार 955 मीटरिक टन, कोण्डागांव जिले में छह हजार 633 मीटरिक टन, नारायणपुर जिले में एक हजार 11 मीटरिक टन, सुकमा जिले में एक हजार 192 मीटरिक टन, बिलासपुर जिले में 80 हजार 169 मीटरिक टन, जांजगीर-चाम्पा जिले में 75 हजार 112 मीटरिक टन, कोरबा जिले में पांच हजार 227 मीटरिक टन, मुंगेली जिले में 40 हजार 576 मीटरिक टन, रायगढ़ जिले में एक लाख 897 मीटरिक टन, बालोद जिले में एक लाख 94 हजार 483 मीटरिक टन, बेमेतरा जिले में एक लाख 36 हजार 397 मीटरिक टन, दुर्ग जिले में एक लाख 52 हजार 480 मीटरिक टन, कबीरधाम (कवर्धा) जिले में 58 हजार 873 मीटरिक टन, राजनांदगांव जिले में एक लाख 80 हजार 870 मीटरिक टन, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक लाख 91 हजार 533 मीटरिक टन, धमतरी जिले में दो लाख 60 हजार 593 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में एक लाख 18 हजार 593 मीटरिक टन, रायपुर जिले में दो लाख 69 हजार 545 मीटरिक टन, बलरामपुर जिले में सात हजार 400 मीटरिक टन, जशपुर जिले में नौ हजार 863 मीटरिक टन, कोरिया ( बैकुण्ठपुर) जिले में नौ हजार 171 मीटरिक टन, सरगुजा (अंबिकापुर) जिले में 16 हजार 553 मीटरिक टन और सूरजपुर जिले में 19 हजार 748 मीटरिक टन धान की आवक अब तक दर्ज की जा चुकी है।