काॅमन सर्विस सेंटर की कार्यषाला सम्पन्न

अम्बिकापुर 23 जुलाई 2014
गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष मेे काॅन सर्विस सेंटर परियोजना अंतर्गत परिचालित वेबसाइट बचदंण्बेबण्हवअण्पद के सेवाओं को पावरपाईट द्वारा विस्तृत जानकारी मदन मोहन राऊत (राज्य समन्वयक) एस.पी.व्ही. डिवीजन ने जिले का शहरी-ग्रामीण च्वाईस सेंटरों के संचालकों को दिया गया। वेबसाइट के पेन कार्ड, आधार पंजीयन, बीमा प्रीमियम, इलेक्षन संबंधी सेवा, राष्ट्रीय पेंषन योजना, फार्मर रजिस्ट्रेषन आदि सेवाओं की विस्तृत चर्चा किया गया। जिले में पदस्थ ई-जिला प्रबंधक चंदन सिंह द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में आधार पंजीयन हेतु संचालकों का चयन परीक्षा भी आॅनलाइन ली जावेगी तथा समस्त सेवाएं पंजीकृत च्वाईस सेटरों से ही संचालित होगी।
इस कार्यक्रम में ई-जिला तकनीकी प्रबंधक सौरभ मिश्रा, आईसेक्ट समन्वयक सुषील कष्यप, संजय विष्वकर्मा एवं च्वाईस सेंटर के संचालक उपस्थित थे।