कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

 

अम्बिकापुर 12 दिसम्बर
 महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एस. मरावी द्वारा कुपोषण मुक्ति अभियान ‘‘नवाजतन’’ के तहत अम्बिकापुर एवं लखनपुर विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत बरढोढ़ी में लक्षित बच्चों की संख्या में से 20 बच्चे सामान्य स्तर में आ चुके हैं, 8 गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवार में माता-पिता से गृह भेंट कर आवश्यक देखभाल, दवाई, भोजन, पोषण संबंधी जानकारी दी गई। ऐसे बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर मंे भर्ती हेतु महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं उपस्थित ग्रामीणों को कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की समझाईश दी गई। बताया गया कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने पर कुपोषित बच्चे के परिवार को राशि भी प्रदान की जाती है।

 

कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना लखनपुर के ग्राम पंचायत सलका के आंगनबाड़ी केन्द्रों में निरीक्षण किया गया। सलका ग्राम पंचायत के सुपोषण मित्र, स्व सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के गृह आधारित देख-रेख के कारण लक्षित कुपोषित बच्चों में से 34 बच्चे सामान्य स्तर पर आ चुके है। करमीटिकरा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर सुपोषण मित्रों द्वारा कुपोषित बच्चों के घर में भेंट कर पालकों को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी देखभाल करने का कार्यात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।