कायाकल्प में सरगुजा के उदयपुर ने मारी बाजी….. कुछ और ने किया बेहतर प्रदर्शन

अम्बिकापुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा कायाकल्प योजना के तहत गुरूवार को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर को राज्य का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया,,,, इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं  रानू साहू, तत्कालीन आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं  आर.प्रसन्ना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन संचालक डॉ. सर्वेष्वर भूरे, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सरगुजा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अनिता पैकरा, डॉ. इमरान की उपस्थिति में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रेम सिंह मार्को द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर को 10 लाख रूपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
गौरतलब है कि कायाकल्प पुरस्कार अस्पतालों को पूरी तरह से स्वच्छ एवं उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिया जाता है। कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों का रख-रखाव स्वच्छता अन्य व्यवस्थाएं संक्रमण नियंत्रण अधिकारियों एवं कर्मचारियों में टीम भावना एवं हाईजीन को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे कार्यो का त्रिस्तरीय मूल्यांकन किया जाता है। प्रथम मूल्यांकन के तहत अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वयं ही अपने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाआें का आंकलन किया जाता हैं। द्वितीय मूल्यांकन  जिले के किसी अन्य अस्पताल के प्रबंधन द्वारा तथा तृतीय मूल्यांकन राज्य स्तरीय दल द्वारा किया जाता है। राज्य स्तरीय दल द्वारा उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने जिले के अस्पतालों के पुरस्कृत होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों से लोगों को उत्कृष्ठतापूर्वक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देष दिए हैं।
सात्वना पुरस्कार  सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भफौली, ढोढ़ागावं एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नावापारा अम्बिकापुर को सात्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके तहत पुरस्कृत अस्पतालों को 50-50 हजार रूपए दिए गए हैं। इस अवसर पर डॉ. आयुष जायसवाल, डॉ. पी.एन. राजवाड़े, डॉ. टी.एन. शांडिल्य, डॉ. उंजन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।