कवर्धा : डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु मतदान केन्द्रवार अधिकारियों को मिला दायित्व

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.दयानंद के निर्देशन पर मतदाता सूची  में आवश्यक सुधार के लिए परिवर्धन एवं विलोपन एवं संशोधन के लिए जिले कबीरधाम के विधानसभा वार डिजिटल सिग्नेचर कार्ड हेतु मतदान केन्द्रवार अधिकारियों को दायित्व दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  पंडरिया विधानसभा क्षेत्र 71 के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भोस्कर विलस संदंीपन को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैजिसके तहत आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 126 से मतदान केन्द्र क्रमांक 247 तक 122 मतदान केन्द्रों का डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु आबंटन किया गया है।

इसी प्रकार तहसीलदार पंडरिया श्री बी.आर. ध्रुव को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैजिसके तहत आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक एक से मतदान केन्द्र क्रमांक 125 तक 125 मतदान केन्द्रों का डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु आबंटन किया गया है।

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पी.एस.ध्रुव को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैजिसके तहत आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 248 से मतदान केन्द्र क्रमांक 291 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 304 से मतदान केन्द्र क्रमांक 313 तक 54 मतदान केन्द्रों का डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु आबंटन किया गया है।

इसी प्रकार तहसीलदार सहसपुर लोहारा श्री महेश राजपुत को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैजिसके तहत आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 292 से मतदान केन्द्र क्रमांक 303 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 314 से मतदान केन्द्र क्रमांक 385 तक 84 मतदान का डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु आबंटन किया गया है।

कवर्धा विधानसभा क्षेत्र 72 के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अश्वनी देवांगन को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैजिसके तहत आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक एक से मतदान केन्द्र क्रमांक 116 तक 116 मतदान केन्द्रों का डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु आबंटन किया गया है।

इसी प्रकार तहसीलदार सहसपुर लोहारा श्री यू.एस.अग्रवाल को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैजिसके तहत आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 117 से मतदान केन्द्र क्रमांक 123 तक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 129 से मतदान केन्द्र क्रमांक 267 तक 146 मतदान केन्द्रों का डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु आबंटन किया गया है।

इसी प्रकार तहसीलदार बोड़ला श्री एस.के.टंडन को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैजिसके तहत आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 124 से मतदान केन्द्र क्रमांक 128 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 268 से मतदान केन्द्र क्रमांक 316 तक 54 मतदान केन्द्रों का डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु आबंटन किया गया है।

इसी प्रकार तहसीलदार सहसपुर लोहारा श्री महेश राजपुत को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया हैजिसके तहत आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 317 से मतदान केन्द्र क्रमांक 386 तक 70 मतदान केन्द्र का डिजीटल सिग्नेचर कार्ड हेतु आबंटन किया गया है।