कलेक्टर जनदर्शन में 80 आवेदन प्राप्त

सूरजपुर 7 अक्टूबर 2014
कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र ने आज कलेक्टर जनदर्शन के कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज से आये ग्रामीणांे की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना। उन्होने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गम्भीरता पूर्वक लेकर उसका त्वरित निराकरण करें।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज ए.पी.एल. राशन कार्ड को बी.पी.एल. राशन कार्ड बनाने के संबंध में हरबंश ग्राम डबरी पारा भैयाथान ने आवेदन किया है। ग्राम कनकपुर जयनगर की आवेदिका रामबाई को ऋण मुक्त करने का आदेश दिलाने बावत, नारायणपुर निवासी रामनारायण ने आवेदक के नाम चेक लेकर फर्जी रूप से एकाउन्ट खोल कर रकम निकाल लिये जाने के लिए, ग्राम नरकालो की आवेदिका जीरा बाई द्वारा आवेदक के पैतृक भूमि का एस. ई.सी.एल विश्रामपुर के द्वारा अधिग्रहित कर कई लोगो को फर्जी नौकरी दिये जाने के लिए, कुमारी वर्षा मराठा ग्राम खोरमा पोस्ट प्रतापपुर के द्वारा पंचायत सह डाटा एन्ट्री आपरेटर की नियुक्ति मे किये गये अनियमितता के संबंध मे, आवेदक सुरेन्द्र ग्राम सलका तह. प्रेमनगर के द्वारा वन भूमि का पट्टा दिलाने के संबंध मे, पात्र हितग्राहियो की खाद्यान दिलवाने आवेदकगण क्यासो, कमला, लालमन, बलदेव व अन्य 15 लोगों द्वारा ग्राम पंचायत दवना जनपद पचायत ओडगी के द्वारा किया गया। लोक निर्माण विभाग संभाग सूरजपुर के भृत्य पद हंेतु नियुक्ति करने के लिए आवेदक रामनरायण सिंह, रामपाल राजवाडे निवासी ग्राम ओडगी व अन्य लोगांे ने आवेदन किया है। मिस्त्री साजिद अली एवं राकेश कुमार, विनोद कुमार, राजेश लेबर व अन्य सदस्यो के द्वारा ग्राम पंचायत बिरमताल मे सर्व शिक्षा अन्तर्गत शौचालय एवं हेडमास्टर कक्ष भवन निर्माण का मजदूरी बावत्, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति मुख्यालय सकलपुर के जय ने अगरिया जाति के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में, ग्राम पंचायत पम्पापुर रामानुजनगर के भैयालाल साहू उपसरपंच व अन्य ने ग्राम पंचायतों मे नल-जल योजना के अन्तर्गत कार्य पूर्णता के बावजूद भी पानी प्रदाय नही करने बावत्, ग्राम फुलकोना कंचनपुर के नीलकंठ यादव ने बिजली गिरने से दौ भैंसो की मृत्यु होने पर मुआवजा राशि न मिलने के लिए, ग्राम छतरपुर जयनगर के श्याम सिंह ठाकुर ने सेवानिवृति के पश्चात प्रकरण का निराकरण स्वत्वों का भुगतान आज तक नही करने के लिए आवेदन किया है।
      इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एम.एल.घृतलहरे, परियोजना निदेशक श्री लेओस कुजूर, एस.डी.एम. जे.आर.भगत, एस.आर.कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.पी.साय, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा, परियोजना प्रशासक आर.के. शर्मा सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी आदि उपस्थित थे।