मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 5 को आयेंगे सरगुजा… जिले को देंगे 147 करोड़ 36 लाख की सौगात…

अम्बिकापुर कलेक्टर सभा कक्ष में आज एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल ने बताया की.. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय स्थित शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में आयोजित बोनस तिहार कार्यक्रम में सरगुजा जिले को 147 करोड़ 36 लाख रूपये की सौगता देंगे। इसमें 18759 किसानों को 32 करोड़ रूपये धान बोनस और 12 करोड़ 57 लाख 48 हजार रूपये की लागत से 13 नव निर्मित निर्माण कार्यों लोकार्पण तथा 100 करोड़ 1 लाख 27 हजार रूपये लागत से बनने वाले 154 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही 26 हजार 768 हितग्राहियों को 34 करोड़ 77 लाख 90 हजार रूपये की सामग्री का वितरण करेंगे।

क्या क्या मिलेगी जिले को सौगात
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव निर्मित ऑडिटोरियम भवन सहित 3 नया उन्नयन हाई स्कूल भवन, उद्यानिकी विभाग के लिए 5 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से 1 नग सीडलिंग यूनिट, 1 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से पुहपुटरा में मिनी स्टेडियम एवं करम्हा में व्यावसायकि परिसर सह पशु औषाद्यालय, कम्प्यूटर कक्ष सह प्रशिक्षण भवन सामुदायिक भवन, 2 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से साई हॉस्टल, केदारपुर पार्क, गोपीनगर पार्क एवं कम्पोस्ट प्लांट सहित कुल 12 करोड़ 57 लाख 48 हजार रूपये की लागत से 13 निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 2 करोड़ 48 लाख 24 हजार रूपये की लागत से अटल आवास एवं शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय समीप पार्क एवं विकास कार्य, 22 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से अम्बिकापुर, लखनपुर, लुण्ड्रा, बतौली एवं मैनपाट जनपद में 220 नग जी.ए.डी भवन, 72 करोड़ 40 लाख 28 हजार रूपये की लागत से प्रयास आवासीय विद्यालय,छात्रावास, ऑडिटोरियम, हाई स्कूल, विश्राम भवन का रेनोवेशन इंजीनियरिंग महाविद्यालय, टपरकेला से धनपुरी मार्ग, केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में बेरिक सहित 30 अन्य विकास कार्य, ग्राम चेन्द्रा में 98 लाख 50 हजार रूपये की लागत से तेंदू पत्ता गोदाम, ग्राम महेशपुर, बतौली में 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन निर्माण का भूमिपूजन तथा जिले के 18 हजार 759 किसानों को 32 करोड़ 7 लाख 85 हजार रूपये का धान बोनस, 2 हजार 301 हितग्राहियों को रेडयो, 2 हजार 245 हितग्राहियों को 53 लाख 16 हजार रूपये सायकल, ई-रिक्शा, नौनिहाल छात्रवृत्ति सफाई उपकरण, 960 छात्र-छात्राओं को टेबलेट, 500 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, 1 हजार 20 हितग्राहियों को 13 लाख 56 हजार रूपये की स्वाईल हेल्थ कार्ड, मिनी कीट, 200 हितग्राहियों को 3 लाख 5 हजार रूपये की मिनी किट एवं सीडिलींग वितरण, 75 हितग्राहियों को 30 लाख 23 हजार रूपये की कुक्कुट एवं अनुदान राशि, 301 हितग्राहियों को 1 करोड़ 41 लाख 30 हजार रूपये की चक्रीय निधि राशि एवं सामुदायिक निवेश निधि, 26 हितग्राहियों को 10 लाख 40 हजार रूपये की ई-रिक्शा, चक्रीय निधि, साड़ी, 5 हितग्राहियों को 16 लाख 5 हजार रूपये की सोलर पंप, 16 हितग्राहियों को चश्मा, 40 हितग्राहियों श्रवण वितरण, 45 हितग्राहियों को महाजाल, सिफेक्स एवं आईस बॉक्स वितरित किये जायेंगे।